तिरुकोयिलूर (तमिलनाडु): केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी की मां के खिलाफ द्रमुक नेता ए राजा की कथित अशिष्ट टिप्पणी को लेकर पार्टी पर बृहस्पतिवार को निशाना साधा. उन्होंने कहा कि उनकी ऐसी टिप्पणी यह दिखाता है कि द्रमुक महिलाओं का सम्मान नहीं करती है.
उन्होंने कहा कि राज्य की माताओं और बहनों को छह अप्रैल के विधानसभा चुनाव में द्रमुक को हराकर उसे सबक सिखाना चाहिए.
यहां एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए शाह ने अन्नाद्रमुक, भाजपा और पीएमके से राजग उम्मीदवारों के पक्ष में वोट मांगे. वहीं, द्रमुक पर आरोप लगाया कि वह कोई भी हथकंडा अपनाकर बस आसानी से चुनाव जीतना चाहती है.
पढ़ेःनई शराब नीति को लेकर BJP ने उठाए सवाल, 'जरूरत पड़ने पर होगा LG का घेराव'
भाजपा की सहयोगी पार्टी अन्नाद्रमुक के नेता पलानीस्वामी के खिलाफ राजा की कथित आपत्तिजनक टिप्पणियों का जिक्र करते हुए शाह ने कांग्रेस और द्रमुक पर कथित भ्रष्टाचार एवं वंशवाद का भी आरोप लगाया.