दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कुछ लोग मेधा पाटकर को गुजरात की राजनीति में पिछले दरवाजे से प्रवेश कराना चाहते हैं: शाह - गुजरात 36वां राष्ट्रीय खेल समारोह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कुछ लोग मेधा पाटकर को गुजरात की राजनीति में पीछे के दरवाजे से लाना चाहते हैं.

Shah credits PM Modi's leadership for rapid rise in Gujarat's sports infrastructureEtv Bharat
Eकुछ लोग मेधा पाटकर को गुजरात की राजनीति में पिछले दरवाजे से प्रवेश कराना चाहते हैं: शाहtv Bharat

By

Published : Sep 5, 2022, 7:04 AM IST

Updated : Sep 5, 2022, 10:51 AM IST

अहमदाबाद: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को आम आदमी पार्टी (आप) और उसके राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए दावा किया कि कुछ लोग सामाजिक कार्यकर्ता मेधा पाटकर को गुजरात की राजनीति में पिछले दरवाजे से प्रवेश कराने की कोशिश कर रहे हैं. पाटकर ने राज्य की जीवनरेखा नर्मदा परियोजना का विरोध किया था. 'आप' ने 'नर्मदा बचाओ आंदोलन' की संस्थापक सदस्य पाटकर को 2014 के लोकसभा चुनावों में मुंबई की उत्तर पूर्व सीट से मैदान में उतारा था.

उन्होंने कहा, 'नर्मदा परियोजना का विरोध करने वाली मेधा पाटकर को गुजरात की राजनीति में पिछले दरवाजे से प्रवेश कराने के लिए कुछ लोगों ने इन दिनों नई शुरुआत की है. मैं गुजरात के युवाओं से पूछना चाहता हूं कि क्या वे नर्मदा परियोजना के साथ-साथ गुजरात के विकास का विरोध करने वालों को राज्य में घुसने देंगे.' शाह विधानसभा चुनाव से कुछ महीने पहले गुजरात में आयोजित किये जा रहे 36वें राष्ट्रीय खेलों के उद्घाटन समारोह में एक सभा को संबोधित कर रहे थे.

शाह ने कहा, 'जो लोग गुजरात और हमारी जीवन रेखा नर्मदा परियोजना का विरोध करने वाली मेधा पाटकर को लाना चाहते हैं और हर संभव मंच पर गुजरात को बदनाम करने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं, उन्हें यहीं रोक देना चाहिए. गुजरात का विरोध करने वालों के लिए कोई जगह नहीं है.' शाह ने कहा कि उन्हें गुजरात के लोगों पर भरोसा है। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने राज्य का विरोध किया है, उन्हें वे कभी स्वीकार नहीं करेंगे.

ये भी पढ़ें- गुजरात विधानसभा चुनाव से ठीक पहले ओबीसी आरक्षण का मुद्दा गरमाया

उन्होंने कहा कि राज्य के तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में गुजरात ने पिछले 20 वर्षों में विभिन्न क्षेत्रों में विकास किया है और ऐसे मानदंड स्थापित किए हैं जिन्हें शायद आने वाले दशकों में तोड़ा नहीं जा सकता है. गृह मंत्री ने कहा कि मोदी के नेतृत्व में गुजरात में सड़कों और बंदरगाहों जैसे बुनियादी ढांचे का विकास हुआ है, 24 घंटे बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित की गई है और कानून एवं व्यवस्था की स्थिति को मजबूत किया गया है.

Last Updated : Sep 5, 2022, 10:51 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details