नई दिल्ली :केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सभी केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों को जवानों के अवकाश से संबंधित पिछले तीन साल के आंकड़ों को संकलित करने और मंत्रालय को भेजने का निर्देश दिया है.
अमित शाह ने अपने महत्वाकांक्षी प्रस्ताव (जिसका उद्देश्य सैनिकों को कम से कम 100 दिन अपने परिजनों के साथ बिताने के लिए अवकाश देना है) के तहत जवान इन अवकाशों का उपयोग कर रहे हैं या नहीं, इसकी जानकारी लेने के लिए यह निर्देश दिया है.