हैदराबाद : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) रामानुजाचार्य को श्रद्धांजलि देने के लिए मंगलवार को स्टैच्यू ऑफ इक्वलिटी के दर्शन के लिए पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि इस प्रकार के महापुरुषों के स्मारक लोगों को सालों तक काम करने की चेतना और उत्साह देते हैं. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने स्टैच्यू ऑफ इक्वलिटी पहुंचकर रामानुजाचार्य को श्रद्धांजलि दी और कहा कि ऐसे महापुरुषों की प्रेरणा से जीवन में ऊर्जा का संचार होता है.
दरअसल, रामानुजाचार्य की 1000वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में तेलंगाना के मुंचिनताल में चीना जीयर आश्रम में बीते 5 फरवरी को आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने स्टैच्यू ऑफ इक्वलिटी का उद्घाटन किया था. रामानुज की प्रतिमा 216 फीट लंबी है.