लखनऊ :उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले के बावनखेड़ी गांव निवासी शबनम को कोर्ट द्वारा फांसी की सजा सुनाई गई है. हालांकि ,अभी फांसी की तिथि निर्धारित नहीं हुई है. शबनम ने पहले भी दया याचिका की गुहार राष्ट्रपति और सुप्रीम कोर्ट से लगाई थी, लेकिन उसकी दया याचिका खारिज कर दी गई थी. बरहाल शबनम ने अब उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी पटेल से दया याचिका की गुहार लगाई है.
उसी सिलसिले में आज शबनम के दो वकील जिला कारागार रामपुर पहुंचे और शबनम से मुलाकात की. इस दौरान जेल अधीक्षक और जेलर दोनों से ही दोनों वकीलों की बातचीत भी हुई. लगभग 3 से 4 घंटे जिला कारागार रामपुर में बातचीत हुई. उसके बाद जेल अधीक्षक ने बताया कि शबनम के वकील आए थे और उन्होंने दोबारा राज्यपाल से दया याचिका की गुहार लगाई है.