दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

शबनम ने उत्तर प्रदेश के राज्यपाल से दया की गुहार लगाई - दया की गुहार लगाई

अमरोहा के बावनखेड़ी गांव निवासी शबनम की फांसी की तिथि निर्धारित नहीं हुई है. शबनम ने यूपी राज्यपाल से दया याचिका की गुहार लगाई है. इससे पूर्व शबनम ने फांसी की दया याचिका की गुहार राष्ट्रपति और सुप्रीम कोर्ट से लगाई थी, लेकिन उसकी दया याचिका खारिज कर दी गई थी.

राज्यपाल से दया की गुहार लगाई
राज्यपाल से दया की गुहार लगाई

By

Published : Feb 18, 2021, 10:12 PM IST

लखनऊ :उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले के बावनखेड़ी गांव निवासी शबनम को कोर्ट द्वारा फांसी की सजा सुनाई गई है. हालांकि ,अभी फांसी की तिथि निर्धारित नहीं हुई है. शबनम ने पहले भी दया याचिका की गुहार राष्ट्रपति और सुप्रीम कोर्ट से लगाई थी, लेकिन उसकी दया याचिका खारिज कर दी गई थी. बरहाल शबनम ने अब उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी पटेल से दया याचिका की गुहार लगाई है.

उसी सिलसिले में आज शबनम के दो वकील जिला कारागार रामपुर पहुंचे और शबनम से मुलाकात की. इस दौरान जेल अधीक्षक और जेलर दोनों से ही दोनों वकीलों की बातचीत भी हुई. लगभग 3 से 4 घंटे जिला कारागार रामपुर में बातचीत हुई. उसके बाद जेल अधीक्षक ने बताया कि शबनम के वकील आए थे और उन्होंने दोबारा राज्यपाल से दया याचिका की गुहार लगाई है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

पढ़ें -19 साल की बहादुर लड़की को मिल रही मौत की धमकियां, जानें क्या है गुनाह

वहीं जेल अधीक्षक पी.डी. सलोनिया से बात की तो उन्होंने बताया शबनम के संबंध में दो वकील आए थे. उन्होंने प्रार्थना पत्र दिया है, जिसको माननीय राज्यपाल महोदय को प्रेषित किया जा रहा है. दया याचिका के लिए दिया है. पहले दया याचिका खारिज हो चुकी है. इन्होंने दोबारा प्रार्थना पत्र दिया है, जिसे राज्यपाल महोदय को प्रेषित किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details