चण्डीगढ़:आतंकी संगठन सिख फॉर जस्टिस (Sikh for Justice) के चीफ गुरपतवंत सिंह पन्नू ने ऑडियो संदेश जारी कर हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jai Ram Thakur) को धमकी दी है. पन्नू ने ऑडियो में कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के अलावा हिमाचल के किसी भी मंत्री के विदेशी दौरे की सूचना देने वाले को 25 हजार डॉलर देगा. उधर, हिमाचल पुलिस विधानसभा धर्मशाला परिसर के बाहर खालिस्तान का झंडा लगाने और दीवारों पर स्लोगन लिखने के आरोपी को पुलिस द्वारा रोपड़ से पकड़े जाने से पन्नू भड़क गया है.
वहीं पुलिस की तरफ से दावा किया जा रहा है कि यह काम करने के लिए नौजवान को पैसे मिले थे. पुलिस आरोपी युवक से पूछताछ कर रही है. पन्नू ने कहा है कि मोहाली हमला हिमाचल के सीएम जयराम ठाकुर के लिए एक सबक है. यह हमला शिमला स्थित पुलिस मुख्यालय शिमला में हो भी सकता है. वहीं सिख फार जस्टिस के प्रमुख गुरपतवंत पन्नू ने मुहाली में हुए धमाको की ज़िम्मेदारी भी ली है. पन्नू ने कहा है कि यदि फिर से सिख फार जस्टिस के साथ छेड़छाड़ की गई तो ऐसे धमाके फिर किए जाएंगे.