अगरतला: त्रिपुरा में विपक्षी नेताओं और उनके कार्यकर्ताओं पर हुए हमलों के विरोध में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) की युवा शाखा डेमोक्रेटिक यूथ फेडरेशन ऑफ इंडिया (डीवाईएफआई) और छात्र विंग एसएफआई (student federation of india) के कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में पुलिस मुख्यालय के सामने प्रदर्शन किया.
डीवाईएफआई (Democratic Youth Federation of India-DYFI) के प्रदेश सचिव नबारुन देब ने आरोप लगाया कि कोरोना कर्फ्यू के दौरान शहर के रामनगर इलाके में रविवार रात बड़ी संख्या में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने एसएफआई (student federation of india) प्रदेश सचिव संदीपन देव के घर पर हमला कर दिया. उन्होंने कहा कि हमलावरों ने पुलिस के सामने 15 मिनट तक संदीपन के घर में उत्पात मचाया. इस हमले में संदीपन और उनके दो भाई घायल हो गए. देब ने कहा, हमलावरों ने नारे भी लगाए और संदीपन और उनके परिवार को चेतावनी दी कि अब से माकपा की गतिविधियां बंद कर दें.
तत्काल कार्रवाई की मांग