दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

विदेश मंत्री का सेशेल्स दौरा संपन्न, द्विपक्षीय संबंध मजबूत करने पर जोर - भारत सेशेल्स के बीच द्विपक्षीय साझेदारी

भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर कोविड- के बाद कई देशों के दौरे पर हैं. इसी कड़ी में उन्होंने सेशेल्स का दौरा किया. अपने दौरे के दौरान उन्होंने उच्च स्तरीय बैठक की और भारत सेशेल्स के बीच द्विपक्षीय साझेदारी को मजबूद करने का संकल्प दोहराया.

foreign minister s jaishankar
foreign minister s jaishankar

By

Published : Nov 29, 2020, 8:49 AM IST

विक्टोरिया : विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कोविड-19 के बाद के दौर में भारत-सेशेल्स के बीच द्विपक्षीय साझेदारी को मजूबत करने के भारत के संकल्प को दोरहाया. यहां विदेश मंत्री ने अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान हिंद महासागर के प्रमुख देश के शीर्ष नेतृत्व के साथ उच्च स्तरीय बैठक की.

जयशंकर 27-28 नवंबर के दौरे पर सेशेल्स आए थे. वह यहां संयुक्त अरब अमीरात के दौरे के बाद पहुंचे थे. उन्होंने तीन देशों की अपनी यात्रा में बहरीन का भी दौरा किया. यह यात्रा मंगलवार को शुरू हुई थी.

विदेश मंत्री का सेशेल्स दौरा संपन्न

पढ़ें-अबू धाबी के राजकुमार से मिले जयशंकर, भारत-यूएई संबंधों पर चर्चा

इस यात्रा के दौरान उन्होंने सेशेल्स के नव-निर्वाचित भारतीय मूल के राष्ट्रपति वैवेल रामकलावन से शुक्रवार को मुलाकात की और उन्हें जीत की बधाई दी. बैठक के दौरान, जयशंकर और रामकलावन ने लोकतंत्र और कानून के शासन के मूल्यों में साझा विश्वास के जरिए मजबूत किए गए दोनों देशों के बीच ऐतिहासिक संबंध पर चर्चा की.

विदेश मंत्रालय की ओर से शनिवार को जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि जयशंकर ने इस बात पर जोर दिया कि भारत-सेशेल्स के बीच कोविड के बाद के दौर में रणनीतिक साझेदारी बढ़ाने के लिए भारत कृत-संकल्पित है.

वहीं इस दौरान जयशकंर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक निजी संदेश भी रामकलावन तक पहुंचाया. भारत ने सेशेल्स के राष्ट्रपति को 2021 में भारत आने का न्योता दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details