दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

यौन उत्पीड़न मामले में केरल से भागा वह शख्स चेन्नई में गिरफ्तार - चेन्नई सेंट्रल रेलवे सुरक्षा बल पुलिस

केरल के एर्नाकुलम इलाके में एक महिला के साथ यौन उत्पीड़न के आरोपी युवक को रेलवे सुरक्षा बल ने गिरफ्तार कर लिया. साथ ही चेन्नई आरपीएफ ने आरोपी को केरल पुलिस को सौंप दिया.

Man who fled from Kerala in sexual harassment case arrested in Chennai
यौन उत्पीड़न मामले में केरल से भागा वह शख्स चेन्नई में गिरफ्तार

By

Published : May 11, 2022, 10:02 PM IST

चेन्नई: केरल के एर्नाकुलम इलाके में एक महिला के साथ यौन उत्पीड़न के आरोपी युवक को रेलवे सुरक्षा बल ने गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद चेन्नई सेंट्रल रेलवे सुरक्षा बल पुलिस ने तडियाट्टा परम्बा पुलिस स्टेशन को सूचना दी. इसके बाद आरोपी युवक को केरल पुलिस के हवाले कर दिया गया.

घटना के बारे में बताया गया कि केरल पुलिस ने चेन्नई रेलवे सुरक्षा बल के नियंत्रण कक्ष को उस व्यक्ति के बारे में जानकारी दी. साथ ही बताया कि उक्त व्यक्ति महिला से छेड़छाड़ कर ट्रेन से चेन्नई भाग गया था. इस संबंध में चेन्नई आरपीएफ को एर्नाकुलम रेलवे स्टेशन से मिले सीसीटीवी फुटेज भी भेजे.

केरल पुलिस के अनुसार, आरोपी व्यक्ति एर्नाकुलम से चेन्नई के लिए वेस्ट कोस्ट ट्रेन में यात्रा कर रहा था, जब ट्रेन पेरंबूर और चेन्नई सेंट्रल रेलवे स्टेशन के बीच में थी, तभी चेकिंग के दौरान पर शक हुआ. चेन्नई सेंट्रल रेलवे सुरक्षा बल पुलिस ने जब उससे पूछताछ की तो उसने अपना अपराध कबूल कर लिया.

ये भी पढ़ें - मणिपुर : साबुन के बक्सों में छुपाकर ले जाई जा रही 31.80 करोड़ की हेरोइन जब्त, दो गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details