दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

टीवी सीरियल की इस एक्ट्रेस ने कहा, 'मेरे साथ हुआ यौन शोषण', जानें क्या है मामला - मधुबाला टीवी शो

सितारों की नगरी मुंबई जहां अपने ग्लैमर को लेकर चर्चा में रहती है, वहीं कई बार यौन शोषण को लेकर भी चर्चा में आ ही जाती है. एक बार फिर रंग मंच की एक अभिनेत्री के साथ यौन शोषण का मामला सामने आया है.

अभिनेत्री के साथ यौन शोषण
अभिनेत्री के साथ यौन शोषण

By

Published : Oct 13, 2022, 9:35 PM IST

मुंबई: महानगरों में झूठी शादी और धोखे के मामले खूब आम हैं. गाहे-बगाहे ऐसे मामले सामने आते रहते हैं, जिनमें कोई अपनी उम्र से आधी उम्र की लड़कियों से शादी कर लेता है तो कोई शारीरिक शोषण करता है. लेकिन ज्यादातर मामलों में ऐसी घटनाएं सामने नहीं आ पातीं. कई बार इसका कारण अपराधी का रसूख और रईस होना होता है, तो कई बार लड़कियों को डरा धमकाकर या समाज का डर दिखाकर चुप करा दिया जाता है. कुछ ऐसा ही एक मामला हुआ एक टीवी शो में नजर आईं एक्ट्रेस के साथ.

अभिनेत्री झूठी शादी और फिर शारीरिक व मानसिक शोषण की शिकार हुई हैं. अभिनेत्री ने बताया कि महमूद हसन कादरी नाम के व्यक्ति ने उससे धूमधाम से शादी करने का वादा किया, लेकिन उसने एक प्राइवेट होटल में कुछ मेहमानों के सामने निकाह किया. निकाह के बाद अभिनेत्री के सामने हसन कादरी का असली चेहरा आया। अभिनेत्री ने बताया कि हसन कादरी ने उसे चार महीने तक बंद रखा और किसी से मिलने नहीं देता था. वह उसके साथ मारपीट करता था.

अभिनेत्री के साथ यौन शोषण

यहां तक कि शरीर पर बने टैटू हटाने के लिए उसने अभिनेत्री को मोमबत्ती से जलाया. महमूद हसन कादरी के बढ़ते अत्याचार से तंग आकर अभिनेत्री ने पहले पुलिस ओशिवारा को सम्पर्क किया लेकिन उन्होंने रिपोर्ट लिखने से मना कर दिया. अभिनेत्री ने कहा कि 'मुझे यह पता था कि उसकी एक बीवी है. मुझे यह पता नहीं था कि उसकी दो पत्नियां हैं. लेकिन हसन कादरी के परिवार ने मुझे मनाया और यह कहकर अपने झांसे में ले लिया कि हसन कादरी बहुत अच्छा इंसान है. हसन कादरी ने फिर ओशिवारा के लश्करिया में एक फ्लैट किराए पर रहने को दे दिया.'

पढ़ें:कर्नाटक: दोस्ती, प्यार और फिर ब्लैकमेल कर लूटे 21 लाख, जानें कैसे

अभिनेत्री ने कहा कि 'हसन कादरी ने मुझे विश्वास दिलाया था कि वह लोखंडवाला में मुझे फ्लैट और दो दुकानें खरीदकर देगा. मुझे सिक्यॉरिटी हो जाएगी. मैं उसकी बीवी बन जाओगी. मैं किराए के फ्लैट में रहने लगी. वह एक दिन छोड़कर रात को वहां आता था. वो हमेशा रात को ही मिलता, दिन में कभी मिलने नहीं आता था. उसने मुझे निकाह के लिए फोर्स किया और संबंध बनाने पर जोर डाले. मैंने कहा कि मैं निकाह से पहले ये सब काम नहीं करती. ये गुनाह है.'

एक्ट्रेस ने पुलिस पर भी आरोप लगाया कि उन्होंने पहले ओशिवारा पुलिस से सम्पर्क किया और शिकायत दर्ज कराने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने शिकायत दर्ज नहीं की. इसके बाद वह अपनी शिकायत लेकर मंत्री दिलीप वलसे पाटिल से मिलीं और उनके कहने पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details