दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

चार साल से चचेरा भाई कर रहा था यौन शोषण, पॉक्सो के तहत केस दर्ज - हैदराबाद रेप खबर

तेलंगाना में रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक युवक चार साल से अपनी चचेरी बहन का यौन उत्पीड़न कर रहा था (Sexual assault of 10th girl student). लड़की 10वीं में पढ़ती है. उसके माता-पिता नहीं हैं. वह मूल रूप से बिहार की रहने वाली है. पढ़ें पूरी खबर.

.POCSO case registered
तेलंगाना में रेप का मामला

By

Published : Dec 17, 2022, 4:23 PM IST

हैदराबाद :दसवीं में पढ़ने वाली एक लड़की की जिंदगी में उसका चचेरा भाई खलनायक बन गया. वह चार साल से उसका यौन उत्पीड़न कर रहा था (Sexual assault of 10th girl student ). मामला सामने आने के बाद पुलिस ने पॉक्सो के तहत केस दर्ज कर लिया है.

डुंडीगल इलाके में हुई इस अमानवीय घटना के संबंध में सीआई रमना रेड्डी ने बताया कि 15 वर्षीय पीड़िता बिहार की रहने वाली है. जब वह छोटी थी तो उसके माता-पिता की मृत्यु हो गई. चार साल पहले वह अपने चाचा के घर सूराराम आ गई. वह स्थानीय स्कूल में 10वीं कक्षा में पढ़ती है. आरोप है कि पिता के भाई का बेटा कमलेश यादव चार साल से उसका यौन शोषण कर रहा था. उसने उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया.

ऐसे सामने आया मामला :लड़की जिस स्कूल में पढ़ती है, वहां पिछले सप्ताह बालानगर शी टीम (Balanagar She team) के तत्वावधान में जागरूकता सम्मेलन का आयोजन किया गया था. अगले दिन वह अपनी व्यथा स्कूल की बालमित्र शिक्षक के पास ले गई. शिक्षिका ने मामले की जानकारी बालानगर शी टीम को दी. टीम के सदस्यों ने जिला बाल संरक्षण विभाग को सूचना दी. वे मौके पर पहुंचे और पीड़िता से बात की.

गुरुवार रात डुंडीगल पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ POCSO और 376 IPC की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. लड़की को गांधी अस्पताल में मेडिकल के लिए भेजा गया है.

पढ़ें- मुंबई में कक्षा आठ की छात्रा से दो सहपाठियों ने किया दुष्कर्म, केस दर्ज

ABOUT THE AUTHOR

...view details