एर्नाकुलम: सोशल मीडिया पर कई महिलाओं द्वारा यौन उत्पीड़न का आरोप लगाए जाने के बाद एर्नाकुलम शहर की पुलिस ने कोच्चि स्थित एक टैटू कलाकार एस सुजीश (tattoo artist S Sujeesh) के खिलाफ मामला दर्ज किया है. इस संबंध में एर्नाकुलम शहर के पुलिस आयुक्त सीएच नागा राजू (Ernakulam city police commissioner CH Naga Raju) ने कहा है कि पुलिस शीघ्र ही फरार चल रहे सुजेश को गिरफ्तार करेगी.
वहीं कई महिलाओं के द्वारा सोशल मीडिया पर शिकायतें मिलने के बाद ही पुलिस ने सुजीश के खिलाफ आरोपों की जांच शुरू कर दी थी. मामले में एक युवती ने आरोप लगाया था कि सुजेश ने उसकी पीठ पर टैटू बनवाने के दौरान गोदने की सुई उसकी रीढ़ पर रखी हुई थी. इस दौरान उसने यौन उत्पीड़न किया. इस महिला के सोशल मीडिया में अपनी घटना पोस्ट किए जाने के बाद अन्य कई महिलाओं ने इंस्टग्राम पर सुजीश के हाथों यौन उत्पीड़न की घटनाओं के बारे में बताया.