मथुरा : जनपद में एक बार फिर पुलिस के ऊपर सवालिया निशान खड़े हो गये हैं. न्याय नहीं मिलने पर रेप पीड़िता ने जहर खाकर जान देने की कोशिश की. आनन-फानन में पीड़िता को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आगरा मंडल के आईजी ने मथुरा पहुंच कर रेप पीड़िता का हालचाल जाना है. गौरतलब है कि मंगलवार को सब इंस्पेक्टर की परीक्षा देकर लौट रही 20 वर्षीय युवती के साथ चलती कार में दुष्कर्म करने का मामला सामने आया था. पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
पीड़िता ने अपने घर पर गुरुवार की सुबह जहर खाकर आत्महत्या की कोशिश की. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने पीड़िता को उपचार के लिए आगरा-दिल्ली राजमार्ग पर केडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. फिलहाल वहां पीड़िता का इलाज चल रहा है. डॉक्टरों ने उसकी हालत खतरे से बाहर बतायी है. आगरा मंडल के आईजी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रेप पीड़िता का हाल-चाल जानने के लिए केडी मेडिकल कॉलेज पहुंचे.
दरअसल इस घटना के बाद पुलिस पर सवाल खड़े होने लगे हैं. मंगलवार को सब इंस्पेक्टर की परीक्षा देकर आगरा से मथुरा लौट रही युवती के साथ कार में दुष्कर्म का मामला सामने आया था. पीड़िता के परिजनों ने आरोपियों के खिलाफ थाने में तहरीर देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की थी. लेकिन, पुलिस ने गैंगरेप के मामले को दुष्कर्म की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था. पुलिस ने एक आरोपी को गुरुवार की सुबह गिरफ्तार कर लिया. बाकी दो आरोपियों की गिरफ्तारी अभी तक नहीं हुई है.
कोसीकला इलाके की रहने वाली 20 वर्ष की एक युवती की फेसबुक के जरिए हरियाणा निवासी तेजवीर से फेसबुक पर चैटिंग करते हुए दोस्ती हो गयी थी. दोनों आपस में एक-दूसरे से बात करने लगे. मंगलवार को युवती परीक्षा देकर जब लौट रही थी तभी तेजवीर ने दो साथियों के साथ युवती को कार में बिठा लिया और उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया.
इसे भी पढ़ें- सब इंस्पेक्टर की परीक्षा देकर लौट रही युवती से चलती कार में गैंगरेप
इस पूरे मामले को लेकर पुलिस के अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है. जबकि केडी मेडिकल कॉलेज में रेप पीड़िता का इलाज कराया जा रहा है. सूत्रों की मानें तो रेप पीड़िता ने आईजी और एसएसपी के सामने अपना बयान दर्ज कराया है. पीड़िता को आश्वासन दिया गया है कि आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.