दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सेवा इंटरनेशनल ने भारत की मदद के लिए खर्च किए 60 लाख डॉलर

एनजीओ सेवा इंटरनेशनल ने भारत के लिए जीवनरक्षक उपकरणों की खरीद पर 60 लाख डॉलर से अधिक खर्च किया. इन उपकरणों को सात मई को न्यूयॉर्क से भारत भेजा गया. इनमें 260 ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर, 1,000 ऑक्सीमीटर और नौ बाईलेवल पॉजिटिव एयरवे प्रेशर मशीनें शामिल हैं.

सेवा इंटरनेशनल
सेवा इंटरनेशनल

By

Published : May 11, 2021, 11:15 AM IST

ह्यूस्टन :गैर लाभकारी संगठन (एनजीओ) सेवा इंटरनेशनल ने कहा है कि संस्था ने अपने 'हेल्प इंडिया डिफीट कोविड-19' अभियान के तहत जीवनरक्षक उपकरणों को खरीदने के लिए पिछले दो सप्ताह में 60 लाख डॉलर से अधिक राशि खर्च की है.

संस्था ने एक बयान में बताया कि इन उपकरणों को सात मई को न्यूयॉर्क से भारत भेजा गया. इनमें 260 ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर, 1,000 ऑक्सीमीटर और नौ बाईलेवल पॉजिटिव एयरवे प्रेशर मशीनें शामिल हैं.

गैर लाभकारी संगठन 'मेडशेयर' ने ये कॉन्सेंट्रेटर दान किए हैं. मेडशेयर जरूरत में समुदायों को अतिरिक्त चिकित्सकीय सामग्री और उपकरण मुहैया कराता है. यूनाइटेड पार्सल सर्विस फाउंडेशन ने सेवा इंटरनेशनल के साथ मिलकर इसे हवाई मार्ग से नई दिल्ली निशुल्क पहुंचाया.

सेवा ने भारत में सहायता सामग्री की आपूर्ति के लिए अब तक 1.6 करोड़ डॉलर जुटाए हैं. ये सामग्री सरकारी अस्पतालों और कोविड-19 देखभाल केंद्रों एवं सेवा के सहयोगी संगठनों द्वारा चलाये जाने वाले अस्पतालों को दी जा रही हैं.

संगठन ने कहा कि वह अगले दो सप्ताह में 6,000 अतिरिक्त ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर भेजने की योजना बना रहा है.

यह भी पढ़ें- तिरुपति : ऑक्सीजन सप्लाई बाधित होने से 11 कोरोना मरीजों की मौत

सेवा के अध्यक्ष अरुण कंकानी ने बताया कि सेवा ने अटलांटा में एक नियंत्रण कक्ष बनाया है जिसका प्रबंधन 10 स्वयंसेवक करते हैं. उन्होंने कहा, हमें दुनियाभर से पूरी मदद मिल रही है. कई कारोबारी, अस्पताल और सामुदायिक संगठन मदद के लिए फोन कर रहे हैं. हम उन सभी के शुक्रगुजार हैं जिन्होंने हमारी मदद की और संकट के समय में सेवा को मदद की पेशकश की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details