सिलीगुड़ी (पश्चिम बंगाल) :केंद्रीय मंत्री रावसाहेब पाटिल दानवे (Union Minister Raosaheb Patil Danve) ने कहा कि सेवोके-रंगपो रेल लाइन (Sevoke-Rangpo rail line ) सिक्किम के सामाजिक-आर्थिक विकास को बढ़ावा (promote socio-economic development) देगी. दानवे ने सेवोके में सुरंग खोदने के काम का निरीक्षण किया और रेलवे के अधिकारियों से बातचीत की.
मंत्री ने पत्रकारों से कहा कि केंद्र का लक्ष्य है कि 2023 तक पश्चिम बंगाल में सेवोके और सिक्किम में रंगपो के बीच रेलवे लाइन का काम हो जाए. यह हिमालयी राज्य में सामाजिक-आर्थिक विकास को बढ़ावा देगा. रेल संपर्क से माल ढुलाई आसान हो जाएगी.