हैदराबाद : तेलंगाना में इन दिनों ठंड का प्रकोप है. दिन और रात का तापमान गिरने से लगभग सभी इलाकों में ठंड का माहौल है. कई इलाकों में लोग इस कंपकपाती ठंड में अलाव जलाकर रात गुजार रहे हैं. आदिलाबाद, वारंगल और करीमनगर में तापमान 10 डिग्री के आसपास दर्ज किया गया है. सबसे ज्यादा ठंड शनिवार रात को कुमुराम भीम और आसिफाबाद जिले के सिरपुर में दर्ज किया गया. मौसम विज्ञान के रिपोर्ट के मुकताबिक 20 दिसंबर तक ठंड का प्रकोप जारी रहेगा क्योंकि हैदराबाद सहित पूरे राज्य में तापमान गिरावट दर्ज की जा रही है.
तेलंगाना में कंपकंपा देने वाली सर्दी
मौसम विभाग ने कहा है कि अगले चार दिनों तक संयुक्त आदिलाबाद जिले में न्यूनतम तापमान 11-15 डिग्री के बीच रहने की संभावना है. फिलहाल, आदिलाबाद जिला में 12.3 डिग्री सेल्सियस, निर्मल जिला पेम्बी में तापमान 13.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, सिद्दीपेट जिला के कोंडापाका में 13.5 डिग्री सेल्सियस, जगित्याला जिला मल्लापुर में 13.6 डिग्री सेल्सियस, मंचिरयाला जिला के जिन्नाराम में 13.9 डिग्री सेल्सियस और जयशंकर भूपालपल्ली जिला मल्हार मंडल कोय्यूर में 13.9 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया.