दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Dubai Job Fraud: दुबई से उत्तराखंड के युवकों ने जारी किया मदद मांगने के लिए वीडियो, जानिए क्या है माजरा - युवकों ने बंधक बनाने का लगाया आरोप

Uttarakhand Youth held hostage in Dubai यूपी और उत्तराखंड के पांच युवकों को दुबई में बंधक बनाने से जुड़ा वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में युवक भारत सरकार से मदद की गुहार लगा रहे हैं. युवकों के परिजनों ने उत्तराखंड सरकार से मदद मांगी है. क्या है ये पूरा मामला, पढ़िए इस खबर में. Dubai Job Fraud

Uttarakhand Youth held hostage
दुबई में बंधक बने युवक

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 29, 2023, 12:18 PM IST

Updated : Sep 29, 2023, 12:43 PM IST

दुबई में बंधक बने यूपी उत्तराखंड के युवक

काशीपुर (उत्तराखंड):उधमसिंह नगर में विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने का सिलसिला थमा भी नहीं था कि अब ऐसा मामला समाने आया है जोकि सभी को हैरत में डाल रहा है. उत्तराखंड के तीन युवक और उत्तराखंड की सीमा से सटे उत्तर प्रदेश के दो युवकों को दुबई में बंधक बनाने का मामला सामने आया है. विदेश में फंसे इन लोगों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में युवक धामी सरकार से गुहार लगाते नज़र आ रहे हैं. अब युवकों के परिजनों ने भी सीएम पुष्कर सिंह धामी से मदद की गुहार लगाई है.

दुबई में बंधक बने उत्तराखंड के युवक

दुबई में फंसे यूपी उत्तराखंड के युवक:उत्तराखंड के तीन युवक ओर उत्तराखंड की सीमा से सटे उत्तर प्रदेश के दो युवकों को दुबई में बंधक बनाने का मामला सामने आया है. युवकों के साथ साथ परिजनों ने सीएम पुष्कर सिंह धामी से मदद की गुहार लगाई है. रोजगार की तलाश में दुबई गए पांच युवक काम न मिलने पर वहीं फंस गए हैं. इन युवकों ने परिजनों से बात कर उन्हें वापस भारत बुलाने को कहा है. एक वीडियो भी इनके द्वारा भेजा गया है, जो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जब परिजनों ने दुबई भेजने वाले एजेंटों को मामला बताया तो उन्होंने डेढ़ लाख रुपये की मांग की. इस पर एक युवक के परिजन ने विदेश मंत्रालय और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पत्र भेजकर युवकों को वापस बुलाने की गुहार लगाई है.

बंधक बने युवकों ने लगाई मदद की गुहार

युवकों ने बंधक बनाने का लगाया आरोप: उत्तराखंड बॉर्डर पर बसे गांव रायपुरी निवासी शीला देवी ने बताया कि दो माह पूर्व ग्राम अंगदपुर हाल निवासी दिल्ली के दो एजेंटों ने उनके पुत्र अमित कुमार व दिलशाद निवासी रायपुरी, मोहसिन निवासी ग्राम अंगदपुर, नीरज और अभिषेक पुत्र हरिराज निवासी कौड़िया गांव पौड़ी गढ़वाल को दुबई भेजा था. एजेंटों ने दुबई के शारजाह की सनिया स्थित एक कंपनी में पांचों युवकों को कारपेंटर के रूप में काम दिलाने का वादा किया था. लेकिन वहां पर उन्हें कारपेंटर का काम नहीं मिला. कंपनी के अफसरों ने सभी युवकों के पासपोर्ट जब्त कर लिए. साथ ही उन्हें मजदूरी के पैसे भी नहीं दिए. इसके चलते युवकों को खाने के लाले पड़ गए हैं. अब युवकों के परिजनों ने सरकार से गुहार लगाई है कि उनके बच्चों को सकुशल वापस घर पहुंचाया जाए.
ये भी पढ़ें: कनाडा में नौकरी दिलाने के नाम पर पूर्व फौजी से ठगे ₹6 लाख, ट्रांसजेंडर बनकर पुलिस को देता रहा चकमा, आखिर पहुंचा जेल

सीएम धामी से मदद की गुहार:वहीं इस पूरे मामले पर भाजपा जिलाध्यक्ष गुंजन सुखीजा ने बताया कि उन्हें जानकारी मिली है कि जिले के कुछ युवक दुबई में फंसे हुए हैं. उन्होंने लोगों से अपील की है कि विदेश जाने के लिए किसी की धोखाधड़ी में ना फंसें. पहले पूरी जानकारी लें. उसके बाद विदेश जाएं. कुछ ऐसे मामले भी सामने आ रहे हैं कि गलत तरीके से लोगों को विदेश भेजा जा रहा है. प्रशासन द्वारा ऐसे एजेंटों पर शिकंजा भी कसा जा रहा है और कार्रवाई भी की जा रही है. बीजेपी जिला अध्यक्ष ने कहा कि जो लोग विदेश में फंसे हुए हैं, उनके परिवार के लोगों से बातचीत कर उनकी हर संभव मदद की जाएगी. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को भी इस मामले से अवगत कराया जाएगा. साथ ही सांसद व केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट के माध्यम से भी हर संभव मदद की जाएगी.
ये भी पढ़ें: सऊदी अरब में फंसे उत्तराखंड के युवक ने भारत सरकार से मांगी मदद, वीडियो बनाकर बताई अपनी पीड़ा
ये भी पढ़ें:दुबई से प्राइवेट पार्ट में छिपाकर ला रहा था सोना, देहरादून एयरपोर्ट पर CISF ने पकड़ा

Last Updated : Sep 29, 2023, 12:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details