जालना (महाराष्ट्र): एक स्टील प्लांट में मंगलवार तड़के हुए विस्फोट में दो मजदूरों की मौत हो गई जबकि कई मजदूर घायल हुए हैं (jalna steel plant explosion).
महाराष्ट्र के जालना इंडस्ट्रियल एस्टेट में गीताई स्टील कंपनी की स्टील पिघलाने वाली भट्ठी में धमाका हुआ. धमाका इतना जोरदार था कि भट्ठी के परखच्चे उड़ गए. इस हादसे में दो मजदूरों की मौत हो गई है, जबकि छह गंभीर रूप से घायल हैं. घायलों को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस हादसे में पास खड़ा एक ट्रक भी जल गया.