दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जालना : स्टील प्लांट में भट्ठी फटने से दो मजदूरों की मौत, कई घायल - प्लांट में भट्ठी फटने से दो मजदूरों की मौत

जालना इंडस्ट्रियल एस्टेट स्थित गीताई स्टील कंपनी में सुबह-सुबह भट्टी फट गई है (jalna steel plant explosion). धमाका इतना जोरदार था कि भट्टी के परखच्चे उड़ गए. 2 मजदूरों की मौत हो गई है, जबकि कई घायल हैं.

explosion in steel company in Jalna
स्टील फैक्ट्री में भट्ठी फटने से कई मजदूरों की मौत

By

Published : Nov 1, 2022, 2:52 PM IST

Updated : Nov 1, 2022, 5:32 PM IST

जालना (महाराष्ट्र): एक स्टील प्लांट में मंगलवार तड़के हुए विस्फोट में दो मजदूरों की मौत हो गई जबकि कई मजदूर घायल हुए हैं (jalna steel plant explosion).

देखिए वीडियो

महाराष्ट्र के जालना इंडस्ट्रियल एस्टेट में गीताई स्टील कंपनी की स्टील पिघलाने वाली भट्ठी में धमाका हुआ. धमाका इतना जोरदार था कि भट्ठी के परखच्चे उड़ गए. इस हादसे में दो मजदूरों की मौत हो गई है, जबकि छह गंभीर रूप से घायल हैं. घायलों को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस हादसे में पास खड़ा एक ट्रक भी जल गया.

पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि विस्फोट कैसे हुआ.

पढ़ें- महाराष्ट्र : रसायन और उर्वरक प्लांट में ब्लास्ट, तीन मजदूरों की मौत

Last Updated : Nov 1, 2022, 5:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details