दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अहमदाबाद में निर्माणाधीन इमारत की लिफ्ट गिरी, सात मजदूरों की मौत

अहमदाबाद में गुजरात यूनिवर्सिटी के पास एक दर्दनाक हादसा सामने आया है, जहां एक बिल्डिंग की सातवीं मंजिल से लिफ्ट गिर गई, जिसकी वजह से सात मजदूरों की मौत हो गई जबकि एक मजदूर बुरी तरह जख्मी है. यह हादसा उस वक्त हुआ जब एस्पायर 2 बिल्डिंग का निर्माण कार्य चल रहा था.

The lift of an under-construction building collapses in Ahmedabad
अहमदाबाद में निर्माणाधीन इमारत की लिफ्ट गिरी

By

Published : Sep 14, 2022, 1:24 PM IST

Updated : Sep 14, 2022, 9:10 PM IST

अहमदाबाद: गुजरात के अहमदाबाद में बुधवार को एक निर्माणाधीन इमारत के एलिवेटर शाफ्ट के अंदर काम करते समय नीचे गिर जाने से सात मजदूरों की मौत हो गई जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया. इससे पहले पुलिस ने मृतकों की संख्या आठ बताई थी, लेकिन बाद में एक अधिकारी ने कहा कि एक मजदूर का इलाज चल रहा है. यह घटना सुबह करीब साढ़े नौ बजे गुजरात विश्वविद्यालय के निकट एक स्थान पर हुई.

सहायक पुलिस आयुक्त एलबी जाला ने कहा, '13वीं मंजिल पर लिफ्ट के शाफ्ट के अंदर काम कर रहे छह मजदूर सहारा देने वाले ढांचे के ढह जाने के कारण नीचे गिर गए.' उन्होंने कहा, 'पांचवें तल पर काम कर रहे दो अन्य भी संतुलन बिगड़ने के बाद नीचे गिर गए. उनमें से सात की मौत हो गई जबकि एक का इलाज चल रहा है.'

जाला ने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि आवश्यक सुरक्षा उपाय नहीं किए गए थे और यदि ठेकेदार की ओर से कोई लापरवाही पाई गई तो उचित कार्रवाई की जाएगी. वहीं, भूतल पर काम कर रहे एक प्रत्यक्षदर्शी ने मीडिया को बताया कि हताहत हुए मजदूर पंचमहल जिले के मूल निवासी थे और उन्होंने कोई सुरक्षा उपकरण नहीं पहन रखा था.

अहमदाबाद के मुख्य अग्निशमन अधिकारी जयेश खड़िया ने इस बात पर आश्चर्य व्यक्त किया कि इस घटना के बाद अग्निशमन विभाग को कोई सूचना नहीं मिली. उन्होंने कहा, 'हमारे पास कोई कॉल नहीं आई. हमें मीडिया से घटना के बारे में पता चला. हमारे प्रारंभिक विश्लेषण से पता चला है कि लिफ्ट शाफ्ट के अंदर जिस ढांचे पर ये मजदूर खड़े थे, वह अज्ञात कारणों से ढह गया.'

अहमदाबाद के महापौर किरीट परमार ने कहा कि यदि यह पाया गया कि बिल्डरों ने कानून का उल्लंघन किया है तो पुलिस उनके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई करेगी. परमार ने कहा, 'बिल्डरों ने भवन निर्माण के लिए नगर निगम से आवश्यक अनुमति ली थी. सुबह करीब साढ़े नौ बजे यह घटना घटी, लेकिन हमारे अधिकारियों को पूर्वाह्न करीब साढ़े 11 बजे सूचित किया गया.'

पीएम मोदी ने हादसे पर दुख जताया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. पीएम मोदी ने एक ट्वीट में कहा कि 'अहमदाबाद में एक निर्माणाधीन इमारत में हुआ हादसा दुखद है. इस हादसे में जिन लोगों ने अपने परिवार के सदस्यों को खोया है, उनके प्रति संवेदना है. मुझे उम्मीद है कि घायल जल्द ठीक हो जाएंगे. स्थानीय अधिकारी प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान कर रहे हैं.'

यह भी पढ़ें- जम्मू कश्मीर के पुंछ में बस हादसा, 12 की मौत, 26 घायल

Last Updated : Sep 14, 2022, 9:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details