पूर्णिया:बिहार के पूर्णिया के टीकापट्टी थाना क्षेत्र के गोड़ियर गांव के पुर पंचायत में धान रोपनी कर रही चार महिलाओं की दर्दनाक मौत हो गई है. दरअसल खेत में 11 हजार बोल्ट का तार टूटकर गिरा हुआ था. धान रोपनी के दौरान 6 महिलाओं इस तार की चपेट में आ गईं.
पढ़ें- Gopalganj News: 11 हजार वोल्ट के बिजली की तार की चपेट में आने से शख्स की मौत, परिजनों ने काटा बवाल
11 हजार वोल्ट की चपेट में आने से मौत: घटना के बाद आनन-फानन में सभी को स्थानीय अस्पताल लाया गया. जहां चार को डॉक्टरों ने मृत बताया. वहीं 2 लोगों का इलाज चल रहा है. घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया है. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि पूर्णिया के टीकापट्टी थाना क्षेत्र के गोडियर गांव में खेत में 11 हजार वोल्ट का तार टूटकर गिरा हुआ था. वहीं महिलाएं खेत में धान रोपनी का काम कर रही थीं.
धान रोपनी के दौरान 4 महिलाओं की मौत: रोपनी के दौरान अचानक महिलाएं तार की चपेट में आ गईं. मौके पर ही चार महिलाओं की मौत हो गई जबकि दो महिला बुरी तरह से झुलस गई हैं, जिनका अस्पताल में इलाज जारी है. स्थानीय लोगों में इस घटना के बाद काफी आक्रोश है.
"तार की स्थिति काफी जर्जर थी, जिस वजह से वह गिरी और यह बड़ा हादसा हुआ. हम सभी को स्थानीय अस्पताल लेकर गए जहां चिकित्सकों ने चार महिलाओं को मृत घोषित कर दिया."- स्थानीय
जांच में जुटी पुलिस: फिलहाल जानकारी मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है. मृतकों की पहचान रेनू देवी, बीना देवी, रानी देवी और रविता देवी के रूप में हुई है. वहीं घायलों में सुलेखा देवी और जुलेखा देवी के नाम शामिल हैं
बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप: खेत के ऊपर से गुजरने वाली तार की जर्जरता पर बिजली विभाग की लापरवाही देखने को बराबर मिलती है. लोगों का कहना है कि यह कोई पहली घटना नहीं है. इसके पहले भी इस तरह की कई घटनाएं पूर्णिया के इलाके में घट चुकी है. उसके बावजूद भी बिजली विभाग सतर्कता नहीं बरत रहा है.