दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कोविड प्रोटोकॉल उल्लंघन: TMC के कई कार्यकर्ता गिरफ्तार - TMC के कई कार्यकर्ता गिरफ्तार

कैलाशहर थाना प्रभारी मुंडा ने कहा, कोविड नियमों का उल्लंघन करने और अवैध रूप से एकत्र होने पर 21 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया. उन्होंने कहा, उन्हें अस्थायी जेल में रखा गया है. कार्यकारी मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में गिरफ्तारी की गई.

कार्यकर्ता गिरफ्तार
कार्यकर्ता गिरफ्तार

By

Published : Jul 21, 2021, 3:32 PM IST

अगरतला : तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) के त्रिपुरा इकाई (Tripura unit) के अध्यक्ष आशीष लाल सिन्हा (Ashish Lal Sinha) समेत कई नेता और कार्यकर्ता आज (बुधवार) उनाकोटी जिले में एकत्र हुए थे, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें कोविड-19 नियमों के उल्लंघन (Violation of covid 19 rules) के आरोप में गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने यह जानकारी दी.

वर्ष 1993 में आज ही के दिन कोलकाता में, उस समय कांग्रेस में रहीं ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) के नेतृत्व में एक रैली आयोजित की गई थी, इस दौरान कथित रूप से पुलिस की गोलीबारी (police firing) में मारे गए युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को श्रद्धांजलि देने के लिए तृणमूल कांग्रेस नेता गौरनगर में एकत्र हुए थे.

पढ़ें-क्या भारत में कोरोना से 47 लाख लोगों की मौत हो चुकी है ?

कैलाशहर पुलिस थाने के प्रभारी पार्थ मुंडा ने कहा, कोविड नियमों का उल्लंघन करने और अवैध रूप से एकत्र होने पर 21 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया. उन्होंने कहा, उन्हें अस्थायी जेल में रखा गया है. कार्यकारी मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में गिरफ्तारी की गई. हालांकि, सिन्हा ने दावा किया कि उनके और तृणमूल कांग्रेस की उनाकोटी जिला इकाई के अध्यक्ष अन्जान चक्रवर्ती समेत पार्टी के 82 कार्यकर्ताओं और नेताओं को गिरफ्तार किया गया.

सिन्हा ने कहा कि शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए जब मैं पार्टी का झंडा फहरा रहा था, तब पुलिस ने पार्टी के 82 नेताओं और कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया.

(भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details