दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पिथौरागढ़ : खाई में गिरी गाड़ी, बंगाल के पांच पर्यटकों की मौत

पिथौरागढ़ के मुनस्यारी से बागेश्वर लौट रही पश्चिम बंगाल के पर्यटकों से भरी टैंपो ट्रैवलर हादसे का शिकार हो गया. इस हादसे में पांच लोगों के मारे जाने की खबर है. कई लेाग घायल भी हुए हैं. हादसा कपकोट के पास जसरौली क्षेत्र में हुआ. दुर्घनाग्रस्त टैंपो ट्रैवलर हल्द्वानी का है.

पिथौरागढ़
पिथौरागढ़

By

Published : Oct 27, 2021, 6:41 PM IST

बागेश्वर: पिथौरागढ़ जिले के मुनस्यारी से पर्यटकों को लेकर आ रहा टेंपो ट्रैवलर बागेश्वर में खाई में गिर गया. हादसे में बंगाल के पांच पर्यटकों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए.

मुनस्यारी से बागेश्वर लौट रही पश्चिम बंगाल के पर्यटकों से भरा टेंपो ट्रैवलर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हादसे में 5 पर्यटकों के मारे जाने की खबर है, वहीं सात लोग घायल बताए जा रहे हैं. हादसा कपकोट इलाके में शामा के पास जसरौली क्षेत्र में हुआ. टेंपो ट्रैवलर हल्द्वानी का था.

बंगाल के 5 पर्यटकों की मौत.

फिलहाल हादसे का कारण टेंपो ट्रैवलर का ब्रेक फेल होना बताया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक मुनस्यारी से कौसानी वाया शामा आ रही टूर एंड ट्रैवल एजेंसी की दो गाड़ियां आपस में भिड़ गईं. हादसे में वाहन चालक को मामूली चोटें आई है. ग्रामीणों के अनुसार वाहन के खाई में गिरने के कारण 5 पर्यटकों की मौत हो गई. सभी लोग पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं. वहीं सड़क पर ही पलटी दूसरी गाड़ी में सवार पर्यटकों को भी हल्की चोटें आई हैं. खाई में गिरी टेंपो ट्रैवलर का नंबर यूके04सीए1755 है. दूसरी गाड़ी का नबंर यूके04पीए1376 है.

वहीं ट्रैवल एजेंसी के अनुसार उसकी तीन बसें बुक थीं. आज पर्यटकों को लेकर वाहन मुनस्यारी से कौसानी आ रहा था, लेकिन शामा क्षेत्र में हादसा हो गया. ट्रैवल एजेंसी के लोग हल्द्वानी से घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं. पुलिस व ग्रामीण मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन चला रहे हैं.

ये भी पढ़ें -महाराष्ट्र : पिंपरी में बस में लगी आग, चालक ने बचाई 30 यात्रियों की जान

ABOUT THE AUTHOR

...view details