दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कर्नाटक : विश्वविद्यालय में रामनवमी समारोह के दौरान हिंसा, दो छात्र घायल - विश्वविद्यालय में रामनवमी समारोह के दौरान हिंसा

कर्नाटक के कलबुर्गी में स्थित केंद्रीय विश्वविद्यालय में रामनवमी समारोह के दौरान झड़प में दो छात्र घायल हो गए. इन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

Violence during Ram Navami celebrations in Karnataka
कर्नाटक में रामनवमी समारोह के दौरान हिंसा

By

Published : Apr 11, 2022, 7:27 PM IST

कलबुर्गी (कर्नाटक) : कर्नाटक के कलबुर्गी में स्थित केंद्रीय विश्वविद्यालय में रामनवमी समारोह के दौरान झड़प में दो छात्र घायल हो गए. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस के मुताबिक घायल छात्रों ने आरोप लगाया कि रविवार को विश्वविद्यालय परिसर में लक्ष्मी देवी मंदिर में विशेष पूजा के दौरान कुछ अन्य छात्रों ने उनके साथ मारपीट की. घायल छात्रों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर इस सिलसिले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है. घटना के बाद एबीवीपी और श्रीराम सेना ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. दूसरी तरफ दलित संगठनों का भी विरोध है कि इस मामले में दलित छात्रों को धमकाया जा रहा है.

सूत्रों के मुताबिक विश्वविद्यालय प्रशासन भी इस मामले की विस्तृत जांच कर रहा है. घटना के बारे में बताया जाता है कि झड़प के दौरान घायल हुए दो छात्रों विश्वनाथ और नरेंद्र को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं घायल छात्रों का कहना है कि वे रामनवमी मना रहे थे इसी दौरान रविवार को केंद्रीय विश्वविद्यालय के परिसर में छात्रों के एक अन्य समूह ने उन पर हमला कर दिया. घायल हुए छात्र एबीवीपी से जुड़े हुए बताए गए हैं. इसी क्रम में सोमवार को एबीवीपी ने घटना के विरोध में प्रदर्शन किया.

इस संबंध में कलबुर्गी की पुलिस अधीक्षक ईशा पंत का कहना है कि बीती रात राहुल और सादिक समेत चार लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई. प्रारंभिक जांच की जा रही है. घायल छात्रों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं घायल छात्रों ने कहा कि रविवार को विश्वविद्यालय परिसर में लक्ष्मी देवी मंदिर में विशेष पूजा के दौरान करीब 70-80 छात्रों ने भाग लिया. इस दौरान चार युवकों ने हमारे साथ मारपीट की और हमें हत्या और अपहरण की धमकी दी. उन्होंने बताया कि आरोपियों ने उनके साथ मारपीट की. घायल छात्र विश्वनाथ ने बताया कि सादिक, राहुल, राहुल आर्य और एक अन्य युवक ने उन पर हमला किया.

ये भी पढ़ें - खरगोन में रामनवमी पर हिंसा! कई इलाकों में कर्फ्यू, CM बोले- दंगाइयों के लिए जगह नहीं

ABOUT THE AUTHOR

...view details