दिसपुर :असम केधेमाजी जिले के जोनाई बाजार में गुरुवार देर रात करीब ढाई बजे भीषण आग लग गई. इस भीषण आग की चपेट में आकर कई घर, गोदाम और 6 दुकानें जलकर खाक हो गईं. इस हादसे से लाखों का नुकसान हो गया. हालांकि अभी तक किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं मिली है. मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम ने पहुंचकर आग पर काबू पा लिया है. लगभग दो घंटों की कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया गया.
वहीं, अभी तक आग लगने का का कारणों का पता नहीं चल पाया है, स्थानीय लोग तरह-तरह की बातें कर रहे है. लोगों को संदेह है कि किसी इलेक्ट्रॉनिक दुकान में शॉर्ट सर्किट के कारण भीषण आग लगी होगी. हालांकि, पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटी है. छानबीन के बाद की पता चलेगा कि आखिर इतनी भीषण आग लगी कैसे?