चेन्नई: मिचौंग चक्रवात का असर अब कई राज्यों में देखने को मिल रहा है. इससे सबसे अधिक नुकसान चेन्नई में हुआ है. भीषण तूफान और भारी बारिश के चलते हालात बदतर हो गए. सैकड़ों पेड़ उखड़ गए. करंट पानी में उतर आया. अलग-अलग इन घटनाओं में कुल आठ लोगों की जान चली गई जबकि 15 से अधिक लोग घायल हो गए. उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.
मिचौंग चक्रवात के कारण चेन्नई के अधिकांश इलाकों में जलभराव हो गया. भीषण चक्रवात के कारण करंट लगने की घटनाएं सामने आई. राहत बचाव कार्य जोरों पर है. सड़कों पर जलभराव और पेड़ों के गिरने के चलते यातायात जाम की समस्या से लोगों को परेशानी हुई. जानकारी के अनुसार जीसीसी, अन्य जिला निगम, टीएनएसडीएमए कर्मचारियों और निजी स्वयंसेवकों की मदद से स्थिति को सामान्य बनाने की कोशिश की जा रही है.
एक अज्ञात व्यक्ति (उम्र 70 वर्ष) का शव वैद्यनाथन फ्लाईओवर (एच-5 न्यू वाशरमेनपेट पीएस सीमा) के पास प्लेटफॉर्म पर मृत पाया गया. उसके शव को सरकारी स्टेनली अस्पताल भेजा गया. डिंडीगुल जिले के रहने वाले पद्मनाभन (उम्र 50), सेंथुराई, नत्थम की मौत करंट लगने से हुई. उसकी मौत लोन स्क्वायर रोड पर हुई. बेसेंट नगर के मुरुगन (35 वर्ष) की बेसेंट नगर में पेड़ गिरने से मौत हो गई.