बाड़मेर.राजस्थान के कई जिलों में बिपरजॉय चक्रवात की वजह से मुसलाधार बारिश हुई है. इस झमाझम बारिश की वजह से जिले के सिवाना उपखण्ड क्षेत्र में नदी, तालाब पानी से लबालब भर गए हैं. जिले के समदड़ी क्षेत्र में सुकड़ी नदी में पानी का स्तर अचानक बढ़ने की वजह से लोगो के घरों में पानी घुस गया है. अचानक घरों में पानी घुसने की वजह से कई लोग अपने घरों में ही कैद हो गए. पानी में फंसे 64 लोगों को प्रशासन ने रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है.
जानकारी के अनुसार बाड़मेर जिले के समदड़ी इलाके की सुकड़ी नदी में अचानक पानी का स्तर बढ़ गया. जिसके चलते खरंटिया ओर मजल गाँव मे कई परिवारों के 64 लोग पानी में फंस गए थे. इसकी सूचना मिलने पर प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कराया. एसडीआरएफ टीम ने पानी में फंसे लोगों को रेस्क्यू कर बाहर निकला.
समदड़ी तहसीलदार हड़वंत सिंह ने बताया कि समदड़ी क्षेत्र सुकड़ी नदी में पानी की आवक ज्यादा हुई है. जिसके चलते यहां की तीन रपटों में पानी के तेज बहाव के चलते खेतों में रहने वाले कुछ परिवार पानी में फंस गए थे. जिसकी जानकारी मिलने पर एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची. एसडीआरएफ की टीम की मदद से पानी में फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया. ये सभी लोग मजल ओर खरंटिया गांव के बीच फंसे हुए थे. उन्होंने बताया कि अगल अलग जगहों से कुल 64 लोगो को रेस्क्यू किया गया है. इन सभी लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया है.