बाड़मेर. जिले के खेतसिंह की प्याऊ के पास नेशनल हाइवे 68 पर रविवार सुबह अहमदाबाद से बाड़मेर की तरफ आ रही निजी ट्रैवल्स की बस अचानक असंतुलित होकर पलट गई. बताया जा रहा है कि बस का आगे वाला टायर फटने से यह हादसा हुआ है. हादसे के वक्त बस में 40 यात्री सवार थे. इस हादसे में बस में सवार महिलाएं एवं पुरुष समेत 20 यात्री घायल हो गए. हादसे की सूचना पर लोकल पुलिस मौके पर पहुंची. आनन फानन में घायलों को आसपास के लोगों ने 108 एंबुलेंस व निजी वाहनों से जिला अस्पताल में लाया गया है. जहां पर उनका उपचार चल रहा है. गनीमत रही कि इस हादसे में अब तक कोई जनहानि नहीं हुई है.
हादसे की सूचना पर बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन, उपखंड अधिकारी समुंदर सिंह भाटी जिला अस्पताल पहुंचे. घायलों से मुलाकात कर उनसे कुशलक्षेम पूछी और अस्पताल प्रशासन को घायलों के बेहतर उपचार के निर्देश दिए. बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने बताया कि अहमदाबाद से बाड़मेर की तरफ बस आ रही थी. खेतसिंह की प्याऊ के पास बस का टायर फटने की वजह से यह हादसा हुआ है. बस में सवार करीब 20 लोगों को चोटें आई है. जिसमें चार लोगों को फ्रैक्चर की शिकायतें हैं. घायलों को जिला अस्पताल लाया गया और वहां पर उनका उपचार जारी है. घायलों से मुलाकात कर उनसे कुशलक्षेम पूछा और अस्पताल प्रशासन को घायलों के बेहतर उपचार मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं.