असम में रोड एक्सीडेंट के बाद लोगों का गुस्सा फूटा. डिब्रूगढ़/नौगांव:असम के डिब्रूगढ़ जिले के चबुआ और नौगांव में दो अलग-अलग सड़क हादसों में 6 लोगों की मौत हो गई है. जानकारी के मुताबिक सोमवार शाम तीन महिलाएं चबुआ में एनएच-37 पार करने की कोशिश के दौरान तेज रफ्तार कार की चपेट में आ गईं. कार की चपेट में आने से दो महिलाओं की मौके पर मौत हो गई, जबकि एक महिला की मौत असम मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई. तीनों महिलाओं के नाम रीता भक्त, मीना बेदिया और सुनीता बेदिया बताए जा रहे हैं.
एनएच-37 कार हादसे के बाद घटना स्थल पर काफी लोग जमा हो गए और कार चालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग करने लगे. लोगों ने टायर जलाकर एनएच-37 को भी जाम कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन स्थिति नियंत्रण से बाहर होती चली गई. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया लेकिन वे पुलिस की बात सुनने को तैयार नहीं हुए.
पुलिस सूत्रों के अनुसार कुछ प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव कर दिया. पथराव में कई पुलिसकर्मी घायल हो गए. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को हवाई फायरिंग करनी पड़ी. इसके बाद स्थिति और गंभीर हो गई. गुस्साए लोगों ने पुलिस की गाड़ी में आग लगा दी. हालांकि, पुलिस ने कहा कि अब स्थिति उनके नियंत्रण में है.
ये भी पढ़ें-PAPALPREET DIBRUGARH JAIL: पपलप्रीत को पंजाब से असम के डिब्रूगढ़ जेल में भेजा गया
दूसरा सड़क हादसा:असम के नौगांव जिले में सोमवार रात एक और सड़क हादसा हो गया. ट्रक की चपेट में आने से स्कूटी सवार तीन लोगों की मौत हो गई. तीनों व्यक्ति दिमारुगुरी के पंकज दास, मुन्ना दास और बिक्रम दास थे. हादसे के बाद लोग मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई. लोगों ने ट्रक चालक के नशे में होने का दावा किया. इस दौरान लोगों ने पुलिस वैन पर हमला कर दिया और आरोप लगाया कि उन्होंने घायलों को अस्पताल ले जाने के लिए 108 एंबुलेंस सेवा को कई बार फोन किया लेकिन एंबुलेंस समय पर मौके पर नहीं पहुंची.