गोदावरी:आंध्र प्रदेश के पूर्वी गोदावरी जिले में हुए भीषण सड़क हादसे में सात लोगों की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि नल्लाजारला मंडल में अनंतपल्ली फ्लाईओवर पर एक तेज रफ्तार कार ने एक लॉरी को टक्कर मार दी. हादसे में कार सवार 6 लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई. स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी शवों को बाहर निकाला और घायलों को अस्पताल पहुंचाया.
पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है. वहीं, अस्पताल में एक घायल की इलाज के दौरान मौत हो गई है, जबकि दूसरे घायल की हालत गंभीर बताई जा रही है. पुलिस ने बताया कि राजामहेंद्रवरम के प्रकाशनगर निवासी पूरा परिवार शादी समारोह में शामिल होने के लिए हैदराबाद गया था. शादी में शामिल होने के बाद पूरा परिवार राजमहेंद्रवारा लौट रहा था. पुलिस के मुताबिक कार में 8 लोग सवार थे. आज सुबह उनकी कार पूर्वी गोदावरी जिले में पहुंचते ही दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. उनकी कार नल्लाजारला मंडल में अनंतपल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर पुल पर खड़ी लॉरी में जा घुसी.