बीदर (कर्नाटक) : कर्नाटक के बीदर जिले के भांगरू के पास सोमवार को एक कंटनर लॉरी को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी. हैदराबाद के एक पुलिस कांस्टेबल के परिवार के चार लोगों समेत पांच लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि हादसे के बाद चार लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी जबकि एक व्यक्ति ने अस्पताल में दम तोड़ दिया.
कर्नाटक के बीदर में भीषण सड़क हादसा, हैदराबाद के पांच लोगों की मौत - बीदर कर्नाटक
कर्नाटक के बीदर जिले में एक कंटेनर लॉरी से कार की टक्कर हो जाने से पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हैं.
वहीं हादसे में पांच अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. घायलों को इलाज के लिए बीदर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसा राष्ट्रीय राजमार्ग पर भांगुर के पास हैदराबाद से कलबुर्गी में गणगपुर दत्तात्रेय मंदिर जाते समय हुआ. मामले में मनाली थाने में केस दर्ज कर लिया गया है. हादसे में हैदराबाद के बेगमपेट के रहने वाले पुलिस कांस्टेबल गिरिधर (45), पत्नी अनीता (36), बेटी प्रीति (14), बेटा मयंक (02) और कार चालक दिनेश (35) की मौत हो गई.
ये भी पढ़ें - आंध्र प्रदेश: प्रकाशम जिले में सड़क दुर्घटना में पांच की मौत