मंगलौर में ईंट भट्ठे की दीवार गिरने से हादसा रुड़की (उत्तराखंड):हरिद्वार के मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में बड़ा हादसा हो गया. मंगलौर के लहबोली गांव में एक ईंट भट्टे की दीवार गिरने से कई मजदूर और मवेशी मलबे के नीचे दब गए. हादसा होते ही लोगों में चीख पुकार मच गई. इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई. दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एक मवेशी का शव भी बरामद हुआ है. हादसे की जानकारी मिलने के बाद पुलिस प्रशासन के अफसर मौके पर पहुंच गए.
ग्राउंड जीरो पर राहत और बचाव कार्य ईंट भट्ठे की दीवार गिरी: जानकारी के मुताबिक मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के लहबोली गांव में मंगलवार की सुबह एक ईंट भट्टे की दीवार अचानक गिर गई. बताया गया है कि इस हादसे में 6 मजदूरों और कई मवेशिओं की मलबे के नीचे दबकर मौत हो गई है. हादसा होते ही चीख पुकार मचने लगी. हादसे के बाद ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई. हादसे की जानकारी मिलने के बाद पुलिस प्रशासन के अफसर मौके पर पहुंच गए.
ईंट भट्टे की दीवार के मलबे में कई लोग दबे फिलहाल जेसीबी से मलबा हटाते हुए राहत व बचाव कार्य किया गया है. वहीं मजदूरों के परिवारों में कोहराम मचा हुआ है. मौके पर मौजूद लोगों की भीड़ दुआ कर रही है कि मलबे से निकाले गए दो लोग सुरक्षित बच जाएं.
मंगलौर में ईंट भट्ठे की दीवार गिरी वहीं हरिद्वार जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल और हरिद्वार एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने अधीनस्थों से हादसे की जानकारी ली. इसके बाद दोनों अफसर घटनास्थल पर पहुंचे. एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने कहा कि हादसे में 6 लोगों की मौत हुई है. दो लोग घायल हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें से एक मजदूर की हालत को नाजुक देखते हुए डॉक्टरों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया है, फिलहाल एक घायल श्रमिक का उपचार हॉस्पिटल में चल रहा है.
हरिद्वार से भी आला अधिकारी मंगलौर के लिए रवाना हुए और वहां पहुंचे. घटनास्थल पर मलबा हटाने के लिए जेसीबी मंगानी पड़ी. एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह, सीओ मंगलौर बहादुर सिंह चौहान, मंगलौर कोतवाली प्रभारी प्रदीप बिष्ट, उप निरीक्षक रघुवीर रावत समेत पुलिसकर्मी राहत व बचाव कार्य में लगे हुए थे.
ये भी पढ़ें: Tapkeshwar Mahadev temple: देहरादून के टपकेश्वर महादेव मंदिर परिसर में पुश्ता ढहा, बारिश बनी मुसीबत