दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

रायगढ़ में बस हादसे में 13 की मौत, मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख का मुआवजा - maharashtra bus accident

रायगढ़ जिले में शनिवार तड़के यात्रियों भरी बस खाई में गिर गई. इस हादसे में 13 लोगों की मौत गई है, जबकि 27 लोग हो गए हैं. महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है. साथ ही मृतक के परिजनों को 5-5 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है और सभी घायलों का सरकारी अस्पताल में मुफ्त इलाज होगा.

raigad bus accident
रायगढ़ बस हादसा

By

Published : Apr 15, 2023, 8:47 AM IST

Updated : Apr 15, 2023, 2:31 PM IST

रायगढ़ में यात्रियों भरी बस गहरी खाई गिरी.

रायगढ़:महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में शनिवार तड़के एक बस खाई में गिर गई. हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई और 27 लोगों के घायल होने की खबर है. यह हादसा पुराने मुंबई-पुणे राजमार्ग पर हुआ है. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि एक संगीत मंडली को लेकर पुणे से मुंबई जा रही निजी बस राजमार्ग पर शिंग्रोवा मंदिर के पास तड़के 4.50 बजे खाई में गिर गई. यह हादसा खोपोली थाना क्षेत्र में हुआ है.

पीएम मोदी ने जताया दुख:रायगढ़ में बस दुर्घटना पर पीएम नरेंद्र मोदी ने गहरा दुख व्यक्त किया है. पीएम ने कहा कि 'मेरी संवेदनाएं उनके साथ हैं, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है. मैं कामना करता हूं कि जो घायल हुए हैं, वे शीघ्र स्वस्थ हों.' इसके साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री राहत कोष से सभी मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपए और सभी घायलों को 50-50 हजार रुपए सहायता राशि देने का ऐलान किया है.

मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख का मुआवजा:महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने बस हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है. उन्होंने रायगढ़ के कलेक्टर और एसपी और रेस्क्यू ऑपरेशन में लगी टीम से भी बात की है. साथ ही मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपए का मुआवजा देने का ऐलान किया है. साथ ही घायलों का सरकारी अस्पताल में मुफ्त इलाज की घोषणा की है.

अमित शाह ने देवेंद्र फडणवीस से की बात:रायगढ़ में हुए सड़क हादसे को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से बात की है. महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने दुख व्यक्त करते हुए कहा कि रायगढ़ के खोपोली इलाके में हुई यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना थी. उस बस में 41 यात्री सवार थे, 12 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, बाकी यात्रियों को बाहर निकाल लिया गया है. घायलों का अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सरकार ने मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने की घोषणा की है. साथ ही हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए जांच के आदेश दे दिए गए हैं.

अधिकारी ने कहा, 'बस में मुंबई स्थित गोरेगांव के 'बाजी प्रभु वादक ग्रुप' के सदस्य सवार थे. वे पुणे जिले के पिंपरी चिंचवड इलाके में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद गोरेगांव लौट रहे थे. बस शुक्रवार को देर रात करीब एक बजे कार्यक्रम स्थल से रवाना हुई थी.' उन्होंने बताया कि हादसे में कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई और 27 अन्य घायल हो गए.

रायगढ़ के पुलिस अधीक्षक (एसपी) सोमनाथ घार्गे ने बताया कि हादसे में हताहत हुए लोग मुंबई के सायन एवं गोरेगांव इलाके और पड़ोसी पालघर जिले के विरार के रहने वाले थे. उन्होंने बताया कि घायलों को खोपोली ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ये भी पढ़ें-मुंबई में परेल रेलवे स्टेशन पर खुलेआम अश्लील हरकत करने लगा शख्स

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अतुल जेंडे ने बताया कि हताहतों की उम्र 18 से 25 साल के बीच है. अधिकारियों के मुताबिक, स्थानीय पुलिस का एक दल और ट्रैकर का एक समूह बचाव अभियान में लगा हुआ है. खोपोली शहर मुंबई से लगभग 70 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है.

(एजेंसी इनपुट)

Last Updated : Apr 15, 2023, 2:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details