दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Seven people died in Andhra Pradesh: आंध्र प्रदेश में तेल टैंक की सफाई के दौरान सात श्रमिकों की मौत - तेल टैंक की सफाई के दौरान सात श्रमिकों की मौत

आंध्रप्रदेश के काकीनाडा जनपद में एक फैक्ट्री में तेल टैंक की सफाई के दौरान सात श्रमिकों की मौत हो गई है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली है.

Seven people died
Seven people died

By

Published : Feb 9, 2023, 10:52 AM IST

Updated : Feb 9, 2023, 1:17 PM IST

जांच के लिए काकीनाडा स्थित ऑयल फैक्ट्री पहुंची पुलिस.

काकीनाडा (आंध्रप्रदेश):काकीनाडा जिले के पेद्दापुरम मंडल के राममपेटा में एक बड़ा हादसा हुआ है. यहां निर्माणाधीन अंबाती सुब्बन्ना तेल कारखाने के परिसर में एक तेल टैंक की सफाई के दौरान सात श्रमिकों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि मरने वालों में पडेरू के पांच निवासी हैं. अन्य दो की पहचान पुलीमेरू मंडल के कट्टामुरी जगदीश और प्रसाद के रूम में हुई है.

बताया जा रहा है कि खाद्य तेल के टैंक को साफ करने के लिए एक के बाद एक सात मजदूर अंदर घुस गए. दम घुटने से सभी की मौत हो गई. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर हादसे की जानकारी ली है.

ये भी पढ़ें-BSF spots Pakistani drone in Punjab : पंजाब के गुरदासपुर में BSF ने देखा पाकिस्तानी ड्रोन, सर्च ऑपरेशन जारी

Last Updated : Feb 9, 2023, 1:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details