पौड़ी मोहनचट्टी में भूस्खलन से ढहा रिजॉर्ट ऋषिकेश/पौड़ी: दो दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश ने प्रदेशभर में जमकर तबाही मचाई हुई है. इसी कड़ी में ऋषिकेश से सटे पौड़ी जिले के यमकेश्वर ब्लॉक में मोहनचट्टी के पास जोगियाणा में एक रिजॉर्ट पर भूस्खलन से मलबा गिरने की खबर सामने आई है. वहीं मलबे में दबी एक बच्ची को राहत बचाव टीम ने सकुशल बचा लिया. घटना के बाद पुलिस प्रशासन की टीम बचाव राहत में जुटी हुई है.
भारी बारिश के कारण जोगियाणा में 'नाइट इन पैराडाइज' रिजॉर्ट ढह गया, जिसमें कुल 6 लोग दब गए. मलबे से एक 10 वर्षीय बच्ची कृतिका वर्मा (पुत्री कमल वर्मा) को सकुशल रेस्क्यू कर लिया गया है जबकि चार लोग अभी भी दबे हुए हैं. ये लोग एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं. जानकारी के अनुसार, ये सभी लोग हरियाणा के कुरूक्षेत्र के रहने वाले हैं. सूचना मिलते ही राहत और बचाव दल मौके पर पहुंच चुका है.
पढ़ें-ऋषिकेश में भारी बारिश ने मचाई तबाही, सड़कें हुई जलमग्न,लोगों के घरों में घुसा पानी
पुलिस और एसडीआरएफ का सर्च ऑपरेशन जारी है. जिला प्रशासन ने घटनास्थल पर एक जेसीबी मशीन भेजी है. प्रशासन राहत और बचाव कार्यों पर लगातार नजर बनाए हुए है. गढ़वाल आईजी करण सिंह नगन्याल ने बताया कि नीलकंठ मार्ग पर मोहनचट्टी क्षेत्र में हरियाणा का एक परिवार मलबे में दब गया. यहां अभी 5 लोगों के दबने की सूचना है, जिसमें पति-पत्नी, उनके दो बेटे और पत्नी का भाई शामिल हैं. एक बच्ची को रेस्क्यू किया गया है. इसके साथ ही ऋषिकेश के पास दो लोगों के डूबने की खबर है, जिनमें से एक सुरक्षित हैं, लेकिन अन्य की तलाश जारी है. आईजी ने बताया कि करीब 10-15 स्थानों पर मलबा आने से सड़क अवरुद्ध हो गई है. फिलहाल राहत व बचाव कार्य जारी है.
लापता व्यक्तियों के नाम-
- कमल वर्मा (उम्र 39 वर्ष) हुडा सेक्टर 05 कुरुक्षेत्र हरियाणा.
- निशा पत्नी कमल वर्मा उम्र 37 वर्ष.
- निर्मित पुत्र कमल वर्मा उम्र 11वर्ष.
- मोंटी वर्मा उम्र 24 वर्ष.
- एक व्यक्ति का नाम पता नामालूम.
वहीं, पौड़ी के यमकेश्वर ब्लॉक में कई स्थानों पर भारी बारिश के कारण सड़क पर मलबा आ गया है. कई गदेरे और नाले उफान पर हैं. इसी कारण एसडीआरएफ और आपदा प्रबंधन की टीमों को मौके पर पहुंचने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बताते चलें कि बीते रात से लगातार हो रही बारिश से ऋषिकेश के शिवाजी नगर में रंभा नदी उफान पर आ गई, जिससे लोगों के घरों में पानी घुस गया. मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट कर दिया है.