बेंगलुरु:केंद्र में सत्तारूढ़ बीजेपी के खिलाफविपक्षी दलों की एकता मजबूत होती दिखाई दे रही है. विपक्षी एकता की दूसरी बैठक अब कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में होने जा रही है. पहली बैठक बिहार के पटना में हुई थी. बेंगलुरु में 17-18 जुलाई को कांग्रेस की ओर से बैठक बुलाई गई है. इस बैठक में कम से कम 24 राजनीतिक दलों के शीर्ष नेता के शामिल होने की उम्मीद है.
जानकारी के अनुसार विपक्षी एकता में आठ नई पार्टियों शामिल हुईं हैं. बता दें कि पिछले महीने बिहार के पटना में विपक्ष की बड़ी बैठक के बाद, कर्नाटक के बेंगलुरु में होने जा रही दूसरी बैठक में 24 राजनीतिक दलों के शीर्ष नेता शामिल होंगे. इस बैठक में एमडीएमके, केडीएमके, वीसीके, आरएसपी, ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक, आईयूएमएल, केरल कांग्रेस (जोसेफ), केरल कांग्रेस (मणि) भी शामिल होने जा रहे हैं. इससे पहले ये दल विपक्षी एकता से नहीं जुड़े थे.
कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी भी विपक्षी दलों की बैठक में शामिल होंगी. गौरतलब है कि केडीएमके और एमडीएमके पहले 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान बीजेपी के सहयोगी थे. इस बीच, कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी शीर्ष विपक्षी नेताओं को अगली एकता बैठक में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया है.