नागपुर/मुंबई : महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में पुलिस के साथ शनिवार को हुई मुठभेड़ में कम से कम 26 नक्सलियों की मौत हो गई. वरिष्ठ अधिकारियों ने यह जानकारी दी. बताया जा रहा है कि कहा जा रहा है कि मरने वालों में कुछ बड़े बेनामी नक्सली हैं.
महाराष्ट्र का पूर्वी जिला गढ़चिरौली मुंबई से 900 किलोमीटर से अधिक दूरी पर स्थित है. जिला पुलिस अधीक्षक अंकित गोयल ने कहा, 'हमें जंगल से अभी तक 26 नक्सलियों के शव मिले हैं.' गोयल ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सौम्या मुंडे के नेतृत्व में सी-60 पुलिस कमांडो दल ने सुबह कोर्ची के मर्दिनटोला वन क्षेत्र में तलाश अभियान शुरू किया था, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हुई.
सूत्रों के अनुसार, मारे गए नक्सलियों की पहचान का अभी पता नहीं चल पाया है, लेकिन मृतकों में नक्सलियों के एक प्रमुख नेता के भी शामिल होने का संभावना है. अधिकारियों ने पहले बताया था कि मुठभेड़ में चार पुलिसकर्मी भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं और उन्हें उपचार के लिए हेलीकॉप्टर से नागपुर ले जाया गया है. यह जिला छत्तीसगढ़ की सीमा से सटा है.
गढ़चिरौली जिला मुख्यालय में प्राप्त प्रारंभिक रिपोर्टो के अनुसार, मुठभेड़ प्रतिबंधित भाकपा (नक्सली) के एक दलम और नक्सल विरोधी अभियान की सी-60 यूनिट के कमांडो के साथ हुई थी. मारे गए उग्रवादियों के और शवों का पता लगाने के लिए बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया गया है.
यह भी पढ़ें- दंतेवाड़ा मुठभेड़ में 5 लाख का इनामी नक्सली ढेर
हालांकि, शनिवार की कार्रवाई में मारे गए नक्सलियों की सही पहचान अभी तक नहीं हो पाई है, लेकिन ऐसी अटकलें हैं कि मारे गए नक्सलियों में एक गैरकानूनी संगठन का एक प्रमुख नेता भी शामिल है. हालांकि, गोयल ने टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है.