दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Kathua Road Accident: कठुआ में दो वाहनों की टक्कर में 16 मजदूर घायल, तीन की हालत नाजुक - कठुआ

कठुआ जिले में जम्मू-पठानकोट हाईवे पर दो वाहनों की टक्कर मेंस कम से कम 16 मजदूर घायल हो गए हैं. घायलों में एक गर्भवती महिला भी शामिल है. पुलिस ने घायलों को कठुआ जिला अस्पताल में भर्ती कराया है.

road accident in kathua
कठुआ सड़क हादसा

By

Published : Jun 8, 2023, 6:47 AM IST

कठुआ:जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में बुधवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है. बताया जा रहा है कि जम्मू-पठानकोट हाईवे पर दो वाहनों की टक्कर में 16 मजदूर घायल हो गए हैं. सूत्रों ने बताया कि कठुआ के लोगेट मोड़ पर एक पिकअप को कथित तौर पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी, जिसमें 16 मजदूर घायल हो गए, जिनमें से तीन की हालत गंभीर है.

घायलों में गर्भवती और बच्चा भी शामिल
घायलों में एक गर्भवती महिला और एक बच्चा भी शामिल है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि बच्चा बुरी तरह से घायल हो गया है. ये घायल मजदूर निर्माण कार्य के लिए जा रहे थे, तभी एक तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी. हादसे में एक मिक्सर मशीन भी क्षतिग्रस्त हो गई है.

पुलिस ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने घायलों को बाहर निकाल कर जिला अस्पताल कठुआ पहुंचाया. पुलिस के मुताबिक तीन घाललों की हालत गंभीर बताई जा रही है. घटना के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया. पुलिस ने मामले में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें-

Jammu Bus Accident: मातम में बदला मुंडन संस्कार, एक ही परिवार के 10 लोगों की सड़क हादसे में मौत

Road Accident in Jammu: जम्मू में बस गहरी खाई में गिरी, 10 की मौत, कई घायल

एक ही परिवार के 10 लोगों की मौत
इससे पहले 30 मई को अमृतसर में वैष्णो देवी जाने वाले तीर्थयात्रियों की बस खाई में पलट गई थी. इस हादसे में एक ही परिवार के 10 सदस्यों की मौत हो गई थी. यह हादसा कटरा के झझार कोटली क्षेत्र में हुआ था. मरने वालों में सभी बिहार के थे. इस हादसे को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मरने वालों के प्रति शोक जताया था और घायलों के इलाज में हर संभव मदद करने की अपील की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details