कठुआ:जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में बुधवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है. बताया जा रहा है कि जम्मू-पठानकोट हाईवे पर दो वाहनों की टक्कर में 16 मजदूर घायल हो गए हैं. सूत्रों ने बताया कि कठुआ के लोगेट मोड़ पर एक पिकअप को कथित तौर पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी, जिसमें 16 मजदूर घायल हो गए, जिनमें से तीन की हालत गंभीर है.
घायलों में गर्भवती और बच्चा भी शामिल
घायलों में एक गर्भवती महिला और एक बच्चा भी शामिल है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि बच्चा बुरी तरह से घायल हो गया है. ये घायल मजदूर निर्माण कार्य के लिए जा रहे थे, तभी एक तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी. हादसे में एक मिक्सर मशीन भी क्षतिग्रस्त हो गई है.
पुलिस ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने घायलों को बाहर निकाल कर जिला अस्पताल कठुआ पहुंचाया. पुलिस के मुताबिक तीन घाललों की हालत गंभीर बताई जा रही है. घटना के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया. पुलिस ने मामले में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.