दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

गुजरात में तीन मंजिला इमारत का एक हिस्सा ढहा, 3 की मौत, 7 घायल - गुजरात

गुजरात के जामनगर के साधना कॉलोनी इलाके में तीन मंजिला ब्लॉक गिरने से बड़ा हादसा हो गया. साधना कॉलोनी में एक इमारत गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई और सात लोग घायल हो गए हैं. जामनगर कोर्पोरेशन के कमिशनर डीएन मोदी ने बताया कि इस इमारत को रहने के लिए लिहाज से असुरक्षित घोषित किया गया था. लोगों को इस अपार्टमेंट में रहने को लेकर बार-बार चेतावनी भी दी गई थी.

gujarat
गुजरात

By

Published : Jun 24, 2023, 9:46 AM IST

जामनगर:गुजरात के जामनगर में साधना कॉलोनी में 30 साल पुरानी गुजरात हाउसिंग बोर्ड की 3 मंजिला इमारत का एक हिस्सा ढहने से बड़ा हादसा हो गया है. हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई है, जबकि अन्य सात लोगों के घायल होने की खबर है. बताया जा रहा है कि तीन मंजिला इमारत में कुल छह फ्लैट थे. तत्काल शुरू किए गए बचाव अभियान में दो परिवारों के 9 सदस्यों को बचाया गया है. सभी घालों को जामनगर के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत: हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई है. गर्भवती पत्नी, पति और बेटे की मौत से पूरे इलाके में मातम छा गया है. घटना साधना कॉलोनी इलाके के आवासीय ब्लॉक 69 में हुई. शुक्रवार शाम को हुई इस घटना में मलबा हटाने के लिए अग्निशमन विभाग ने जेसीबी की मदद ली. बचाव कार्य में न सिर्फ अग्निशमन विभाग बल्कि निगम की टीम भी शामिल थी. हादसे में जयपाल सादिया, उनकी पत्नी मितलबेन और सात साल के बेटे शिवराज की मौत हो गई है.

सीएम ने की आर्थिक मदद की घोषणा:राज्य के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने पूरी घटना पर संज्ञान लिया है. मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की. प्रत्येक मृतक के परिवार को 4 लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता की घोषणा की गई है. घटना में जीवित बची दोनों बेटियों को प्रधानमंत्री सु-कन्या के तहत सहायता राशि दी जायेगी. तत्काल 51 हजार रुपये की सहायता देने की व्यवस्था की गयी है. विधायक रीवाबा जाडेजा ने अस्पताल का दौरा करते हुए यह घोषणा की.

ये भी पढ़ें-

जिस इलाके में यह हादसा हुआ है, वहां आसपास की सड़कें संकरी हैं. हादसे के चलते जहां बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए, वहीं बचाव कार्य में दिक्कत आ रही थी. पुलिस कर्मचारियों द्वारा लोगों को हटाने के बाद रास्ता साफ हो सका. पूरे इलाके में बिजली की लाइनें खराब होने के कारण रोशी के लिए जेनरेटर की मदद ली गई. इसके बाद देर रात तक मलबा हटाया गया. इसी इमारत के दूसरे हिस्से में रहने वाले मनोज गोस्वामी ने बताया कि दोपहर से ही इमारत की छत से धूल गिरनी शुरू हो गयी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details