कठुआ (जम्मू-कश्मीर) : जम्मू-कश्मीर के कठुआ में बुधवार को मूसलाधार बारिश में दो घरों के गिर जाने से पांच लोगों की मौत हो गई. यह घटना बानी गांव में हुई. हादसे से गांव के लोग सदमे में हैं. वहीं भारी बारिश और भूस्खलन की वजह से संपत्ति को भी भारी नुकसान हुआ.
बताया जाता है कि कठुआ के सुरजन मोरहा अरुआड ब्लॉक में लगातार बारिश के कारण मुश्ताक अहमद और अब्दुल कयूम के मकान गिर गए. वहीं मकानों के गिरने से मलबे में बच्चों सहित पांच लोगों की दब जाने से मौत हो गई. पुलिसकर्मियों और स्थानीय लोगों ने बचाव अभियान चलाकर पांच शव को निकालने में सफलता हासिल की. मृतकों में एक की पहचान अब्दुल कयूम के बेटे मोहम्मद आरिफ के रूप में की गई है. अधिकारी बाकी चार शवों की पहचान की पुष्टि करा रहे हैं. इसके अलावा, लापता दो अन्य लोगों की भी तलाश की जा रही है.