दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर : निगीन झील में आग लगने से पांच हाउसबोट जलकर खाक - निगीन झील में हाउसबोट में आग

श्रीनगर के निगीन झील में हाउसबोट में आग लगने से बड़ा नुकसान हो गया. इस घटना में आसपास की कुल पांच हाउसबोट जलकर खाक हो गईं. हालांकि, किसी व्यक्ति के घायल होने की खबर नहीं है.

several-houseboats-gutted-in-fire
निगीन झील में पांच हाउसबोट में आग

By

Published : Apr 4, 2022, 10:08 AM IST

Updated : Apr 4, 2022, 1:29 PM IST

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में निगीन झील में सोमवार तड़के भीषण आग लगने से पांच हाउसबोट जलकर खाक हो गईं. पुलिस सूत्रों ने कहा कि निगीन झील के एक हाउसबोट में आज तड़के करीब 2.30 बजे भीषण आग लग गई थी, जिससे आसपास की पांच हाउसबोट जलकर खाक हो गईं. उन्होंने बताया कि पुलिस और स्थानीय लोगों ने तुरंत आग बुझाने का अभियान शुरू किया, लेकिन आग ने पांच हाउसबोट को जला दिया.

निगीन झील में आग लगने से पांच हाउसबोट जलकर खाक

दमकल और आपातकालीन सेवाओं के अधिकारियों के मुताबिक घटना की खबर मिलते ही दमकल की 6 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. अधिकारियों ने कहा कि इस घटना में अब तक किसी व्यक्ति के घायल होने की कोई खबर नहीं है. सोमवार की आग की घटना में नष्ट हुई हाउसबोट में 'न्यू जर्सी', 'न्यू महाराजा पैलेस', 'इंडिया पैलेस', 'रॉयल पैराडाइज' और 'फ्लोरा' शामिल हैं. बता दें, हाउसबोट सेडरस (देवदार) की लकड़ी से बने लक्जरी फ्लोटिंग लॉजिंग हैं. श्रीनगर में डल और निगीन झीलें हनीमून मनाने वालों और पर्यटकों के लिए प्रसिद्ध स्थल हैं.

यह भी पढ़ें- यात्री और स्कूल बसों में आग की चेतावनी वाला सिस्टम जरूरी : सड़क मंत्रालय

Last Updated : Apr 4, 2022, 1:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details