दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बिहार में दर्दनाक सड़क हादसा: ट्रक ने ऑटो को मारी टक्कर, बच्चों समेत 8 की मौत

Bihar Road Accident बिहार के कटिहार में सड़क हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई है. एक अनियंत्रित ट्रक ने ऑटो में जबरदस्त टक्कर मार दी. घटनास्थल पर अफरातफरी का माहौल हो गया है. सूचना के बाद पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम में भेज आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

katihar Etv Bharat
katihar Etv Bharat

By

Published : Jan 9, 2023, 11:01 PM IST

कटिहारःबिहार के कटिहार में भीषण सड़क हादसे में आठ लोगों की मौत (Eight people died in a road accident in Katihar) हो गई. घटना के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई. घटना जिले के कोढ़ा थाना क्षेत्र दिघरी इलाके का एनएच-81 पर हुई. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि एक ट्रक ने यात्री सवार ऑटो को रौंद दिया. जिससे मौके पर बच्चों समेत 8 लोगों की मौत हो गई है. सभी एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं. पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है.

यह भी पढ़ेंःRoad Accident In Gaya: गया में सुबह में गयी थी 3 जान, शाम ढलते-ढलते 3 और मौत

सभी मृतक एक ही परिवार के हैंःघटना के बारे में बताया जा रहा है कि सभी मृतक एक ही परिवार के हैं. सभी लोग ऑटो पर सवार होकर खेरिया से कटिहार जा रहे थे. इसी दौरान एक अनियंत्रित ट्रक गेड़बाड़ी की ओर जा रहा था. जो ऑटो में जोरदार टक्कर मार दिया. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मौके पर चीख पुकार मच गई. टक्कर की आवाज पर लोग दौड़कर बचाने के लिए पहुंचे. लेकिन तब तक सभी की मौत हो चुकी थी. घटनास्थल पर लाश की लाश नजर आ रही थी. पूरी सड़क पर सभी इधर-उधर बिखड़े पड़े थे. परिजनों का रो रोकर हाल खराब था.

मृतकों में दो महिला भी शामिलः सभी खेरिया निवासी नीरज ठाकुर परिवार के सदस्य हैं. मृतकों में दो महिला भी शामिल हैं. घटना के बाद कोहराम मच गया. सूचना के बाद कोढ़ा थाने की पुलिस, कोलासी ओपी पुलिस समेत एसडीपीओ और अन्य अधिकारी पहुंच गये हैं. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. वहीं पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. कोढ़ा थानाध्यक्ष रूपक रंजन सिंह ने बताया कि फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हैं. इससे आगे तत्काल कुछ भी कहा नहीं सकता हैं. मृतक के परिजनों से बातचीत की जा रही है.

"एक ट्रक और ऑटो की टक्कर हुई है. जिसमें आट लोगों की मौत हो गई है. सभी शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज आगे की कार्रवाई की जा रही है. परिजनों से घटना के बारे में जानकारी ली जा रही है. जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी."- रूपक रंजन सिंह, कोढ़ा थानाध्यक्ष

ABOUT THE AUTHOR

...view details