डीडवाना जिले में सड़क हादसा डीडवाना.राजस्थान के नवगठित जिले डीडवाना-कुचामन के बांठड़ी गांव के पास शनिवार शाम को भीषण सड़क हादसा हुआ है. लोक परिवहन बस और कार के बीच हुई टक्कर में कार में सवार 7 लोगों की मौत हो गई. वहीं, 2 लोग घायल हुआ हैं, घायल को जयपुर रेफर किया गया है.
डीडवाना डिप्टी धरम पूनिया ने बताया कि यह हादसा नवगठित जिले डीडवाना-कुचामन के बांठड़ी गांव स्थित तितरी चौराहे पर हुआ है. कार सवार सभी लोग नागौर में एक बारात में शामिल होकर वापस सीकर जा रहे थे. इस दौरान बांठड़ी गांव के तितरी चौराहे के पास यह हादसा हो गया. सभी मृतक व घायल सीकर जिले के हैं. उन्होंने बताया कि कार में 9 लोग सवार थे. अचानक सीकर से आ रही बस से आमने-सामने की भिड़ंत हो गई, भिड़ंत में 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी. वहीं, दो लोग घायल हैं. प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि सड़क पर खतरनाक मोड़ होने के कारण यह हादसा हुआ है. इस हादसे की जानकारी मिलने पर डीडवाना के विधायक चेतन डूडी, कलेक्टर सीताराम जाट डीडवाना के बांगड़ अस्पताल पहुंचे. जिला कलेक्टर सीताराम जाट ने बताया की बांठड़ी गांव के पास हुए इस हादसे में 7 लोगो की मौत हुई है, जबकि 2 घायल हैं.
पढ़ें. Sirohi Road Accident : कार और बाइक में आमने-सामने की भिड़ंत, मामा की मौत भांजा घायल
कार के उड़ गए परखच्चेः उन्होंने कहा कि मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है, परिजनों के आने के बाद शवों का पोस्टमार्टम कराया जाएगा. कलेक्टर ने कहा कि मृतकों के परिजनों की जो भी सहायता हो सकती है, उसे करवाई जाएगी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार निजी बस से हुई टक्कर में कार के परखच्चे उड़ गए. टक्कर के बाद कार करीब 3 से 4 राउंड पलटते हुए 20 फीट दूर जा गिरी. हादसे के दौरान कार में सवार 7 लोगों की मौत हो गई, जबकि 2 व्यक्ति घायल हो गए.
मौके पर मैच गई चीख पुकारःजहां यह सड़क हादसा हुआ, वहीं पास में कुछ घर और दुकानें हैं. हादसे के बाद मौके पर भारी मात्रा भीड़ एकत्रित हो गई और चीख पुकार मच गई. आसपास के लोगों ने पुलिस व एंबुलेंस को घटना की जानकारी दी.
नेता प्रतिपक्ष ने जताया दुख :घटना को लेकर नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट करते हुएहादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के प्रति गहरी शोक संवेदनाएं व्यक्त की. साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ्य होने की कामना की. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने भी ट्वीट कर लिखा कि बांठडी चौराहे पर हुए घातक सड़क हादसे में कई लोगों के कालकवलित होने का दुखद समाचार प्राप्त हुआ. सभी मृतकों को सादर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना और मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं.