इंफाल:मणिपुर के पश्चिमी इंफाल जिले में सोमवार सुबह दो सशस्त्र समूहों के बीच मुठभेड़ की सूचना है. इस मुठभेड़ में तीन लोगों की मौत हो गयी और चार अन्य घायल हो गये. जानकारी मिली है कि यह घटना जिले के कांगचुप इलाके में हुई है. पुलिस ने बताया कि कहा कि घायलों को इंफाल के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है. पुलिस के मुताबिक काकिंग जिले के सेरोउ में दो समूहों के बीच हुई गोलीबारी में चार लोग घायल हो गए है. बताया जा रहा है कि गोली लगने से घायल बीएसएफ जवान रंजीत यादव की मौत हो गई है.
संदिग्ध कुकी उग्रवादियों ने किया हमला
इससे पहले 3 जून को इंफाल पश्चिम जिले के दो गांवों में रात में बम और हथियारों से लैस संदिग्ध कुकी उग्रवादियों के हमले में कम से कम 15 लोग घायल हो गए थे. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि था कि फयेंग और कांगचुप चिंगखोंग गांव में तैनात राज्य पुलिस व मणिपुर राइफल्स के जवानों ने जवाबी कार्रवाई की थी, जिससे दोनों पक्षों में मुठभेड़ हो गई थी, जो चार घंटे से अधिक समय तक चली थी. उग्रवादी पास की पहाड़ियों की तरफ भाग गए थे.
मणिपुर में एक महीने से जारी
मणिपुर में करीब एक महीने से जारी हिंसा ने राज्य को जातीय आधार पर तेजी से विभाजित कर दिया है. इन हिंसा की घटनाओं में अब तक करीब 100 लोगों की जान जा चुकी है और 300 से अधिक लोग घायल हुए हैं. पहाड़ियों पर रहने वाले कुकी आदिवासियों को लगता है कि अलग राज्य ही एकमात्र समाधान है, जबकि घाटी में प्रभावशाली मैती, जो अनुसूचित जनजाति श्रेणी का दर्जा मांग रहे हैं, राज्य के किसी भी प्रकार के विभाजन या अलग व्यवस्था के सख्त खिलाफ हैं.