तिरुवल्लुर :मंदिर के कुंड में कपड़ा धोने गई दो महिलाओं और तीन लड़कियों की डूबने से मौत हो गई. इसके बाद करीब आधे घंटे तक चलाए गए तलाशी अभियान के बाद पांचों के शव बरामद कर लिए गए.
बताया जाता है कि अश्विता (15), जीविता (14) और नर्मदा (11) बुधवार को खेलते-खेलते कुंड की गहराई में चली गईं और डूबने लगीं. इस पर कपड़ा धोने गईं न्यू गुम्मीदीपोंडी के सीताम्मल स्ट्रीट की रहने वाली सुमति (35) व जोथिलक्ष्मी (30) तीनों लड़कियों को बचाने के लिए पानी में उतर गईं. बचाने के क्रम में ही दोनों महिलाओं सहित तीन लड़कियों की डूब जाने से मौत हो गई.