दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पश्चिम बंगाल के हावड़ा में जहरीली शराब पीने से नौ की मौत - हावड़ा न्यूज़

पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले में कथित तौर पर जहरीली शराब पीने से नौ लोगों की मौत हो गई और कई अन्य बीमार पड़ गए.

Howrah spurious liquor case
Howrah spurious liquor case

By

Published : Jul 20, 2022, 1:19 PM IST

Updated : Jul 20, 2022, 6:09 PM IST

हावड़ा : पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले में कथित तौर पर जहरीली शराब पीने से नौ लोगों की मौत हो गई और कई अन्य बीमार पड़ गए. पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी. मौत की वजह, हालांकि अभी स्पष्ट नहीं हुई है, लेकिन पुलिस ने शराब की दुकान के मालिक प्रताप करमाकर को गिरफ्तार कर लिया है. अधिकारी ने बताया कि यहां मालीपंचघोरा इलाके में मंगलवार रात को देशी शराब पीने से कई लोग बीमार पड़ गए.

एक रिपोर्ट

पुलिस अधिकारी ने कहा, 'बीमार पड़ने वालों में से ज्यादातर लोगों को अस्पताल में भर्ती किया गया है और उनमें से नौ की आज सुबह मौत हो गई. मौत का कारण जानने के लिए हम पोस्ट मॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं. हमने दुकान के मालिक को गिरफ्तार कर लिया है और शराब के कुछ नमूनों को रासायनिक परीक्षण के लिए भेज दिया है.' बीमार पड़े कुछ लोगों की हालत नाजुक बताई गई है. अधिकारियों ने दुकान को सील कर दिया है. घटना के बाद इलाके के लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें - बिहार में थम नहीं रहा जहरीली शराब से मौत का सिलसिला, 4 दिन में 17 ने गंवाई जान

Last Updated : Jul 20, 2022, 6:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details