दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जम्मू पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर बस की टक्कर, तीन की मौत

सांबा जिला अस्पताल के चिकित्सा अधिकारी डॉ भारत भूषण के मुताबिक 13 साल की लड़की समेत 17 घायल हैं. वहीं, गंभीर रूप से घायल 7 अन्य का इलाज जारी है.

जम्मू पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर बस की टक्कर
जम्मू पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर बस की टक्कर

By

Published : Nov 10, 2022, 6:48 AM IST

Updated : Nov 10, 2022, 9:10 AM IST

श्रीनगर:जम्मू-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक बस हादसा हो गया. सांबा जिले में एक यात्री बस दूसरी बस से टकरा गई. इस हादसे में तीन की मौत हो गई है और 17 लोग घायल हुए हैं. घायलों में सात की हालत गंभीर बनी हुई है. सांबा जिला अस्पताल के चिकित्सा अधिकारी डॉ भारत भूषण के मुताबिक 13 साल की लड़की समेत 17 घायल हैं. जानकारी के मुताबिक दोनों ही बसें (JK02AP/5095 और UP14FT/3267) कठुआ की ओर जा रही थीं.

जानकारी के मुताबिक करीब साढ़े चार बजे नानक चक इलाके के पास एक मिनी बस ने पीछे से एक दूसरी बस को टक्कर मार दी, जिससे तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 17 अन्य घायल हो गए. एसएसपी सांबा डॉ. अभिषेक महाजन ने तीन लोगों की मौत की पुष्टि की और कहा कि घायलों को जीएमसी जम्मू में स्थानांतरित कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी गई है.

मृतकों में एक बच्ची भी शामिल
मृतकों की पहचान सांबा के रहने वाले कसूरी लाल राजपुरा, बाटाला पंजाब की रहने वाली महिला मांगी देवी, बाटाला पंजाब की रहने वाली बच्ची तानिया के रूप में हुई है. टक्कर इतनी जोरदार थी की उत्तर प्रदेश जा रही बस के परखच्चे उड़ गए. हादसा उस समय हुआ जब जम्मू से हरिद्वार जा रही बस नानके चक के पास पहुंची और चालक ने अपनी बस धीमी की थी कि पीछे से तेज गति से आ रही सुपरफास्ट बस ने उसे टक्कर मार दी.

मृतकों के परिजनों को मिलेंगे एक-एक लाख रुपये
स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से तकरीबन 18 घायलों को जिला अस्पताल सांबा पहुंचाया गया. हादसे के तुरंत बाद जिला उपायुक्त सांबा अनुराधा गुप्ता सहित जिला प्रशासन और पुलिस के उच्च अधिकारी भी मौके पर घायलों का हालचाल जानने के लिए अस्पताल पहुंचे. जिला आयुक्त सांबा ने हादसे में जान गवाने वालों के परिवार को एक-एक लाख, गंभीर रूप से घायलों को 50 हज़ार और मामूली घायलों दस-दस हज़ार रूपए देने का एलान किया.

Last Updated : Nov 10, 2022, 9:10 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details