रायगड़ा: ओडिशा के रायगड़ा जिले में एक दुखद घटना सामने आई है. यहां कल्याणसिंगपुर तहसील के उपरासाजा गांव में एक निर्माणाधीन पुलिया के ढह जाने से बड़ा हादसा हुआ है. बताया जा रहा है कि इस हादसे में चार बच्चों और एक अधेड़ उम्र के व्यक्ति की मौत हो गई है. यह घटना आज सुबह की बताई जा रही है. जानकारी मिली है कि बच्चे पुलिया के नीचे नहा रहे थे. हालांकि, अभी तक मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है.
जानकारी के मुताबिक अभी तक मृतकों की संख्या का सही पता नहीं चल पाया है. बताया जा रहा है कि कई लोग निर्माणाधीन पुलिया के नीचे फंसे हुए हैं. इस घटना में मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है. कोई प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचा या नहीं, अभी तक इसकी जानकारी नहीं है.