दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Culvert collapses in Odisha: ओडिशा में निर्माणाधीन पुलिया ढहने से चार बच्चों समेत 5 की मौत - रायगड़ा

ओडिशा में एक निर्माणाधीन पुलिया के ढह जाने चार बच्चों समेत पांच लोगों की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि बच्चे पुलिया के नीचे नहा रहे थे.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jul 31, 2023, 12:18 PM IST

Updated : Jul 31, 2023, 12:51 PM IST

रायगड़ा: ओडिशा के रायगड़ा जिले में एक दुखद घटना सामने आई है. यहां कल्याणसिंगपुर तहसील के उपरासाजा गांव में एक निर्माणाधीन पुलिया के ढह जाने से बड़ा हादसा हुआ है. बताया जा रहा है कि इस हादसे में चार बच्चों और एक अधेड़ उम्र के व्यक्ति की मौत हो गई है. यह घटना आज सुबह की बताई जा रही है. जानकारी मिली है कि बच्चे पुलिया के नीचे नहा रहे थे. हालांकि, अभी तक मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है.

जानकारी के मुताबिक अभी तक मृतकों की संख्या का सही पता नहीं चल पाया है. बताया जा रहा है कि कई लोग निर्माणाधीन पुलिया के नीचे फंसे हुए हैं. इस घटना में मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है. कोई प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचा या नहीं, अभी तक इसकी जानकारी नहीं है.

ये भी पढ़ें-2 KG टमाटर के लिए दो नाबालिगों को रखा 'गिरवी', जानिए क्या है पूरा मामला

पिछले मार्च में केंद्रपाड़ा में एक निर्माणाधीन पोल गिरने की खबर सामने आई थी. महिपाल के पास गोबरी नदी पर एक निर्माणाधीन पुल ढह गया था. स्थानीय लोगों ने घटिया काम की शिकायत की थी. 12 घंटे के अंदर ही पुल धराशायी हो गया. इस घटना में किसी की मौत नहीं हुई थी. वहीं, अप्रैल 2020 में बलांगीर में पुल ​​गिरने से 2 लोगों की मौत हो गई थी. पाटनागढ़ के मुदलसर गांव में शुक्तेल नदी पर बना पुल ढह गया था. दोनों मृतक मध्य प्रदेश के रहने वाले थे.

Last Updated : Jul 31, 2023, 12:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details