अकोला:महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने अकोला बाबूजी महाराज मंदिर कांड में मृतकों के परिवारों को 4-4 लाख रुपये की सहायता देने की घोषणा की है. महाराष्ट्र के अकोला में रविवार को तेज हवा और बारिश के दौरान बाबूजी महाराज मंदिर परिसर में टिन शेड पर पेड़ गिरने से सात लोगों की मौत हो गई, जबकि 37 लोग घायल हो गए हैं. सीएम शिंदे ने सभी घायलों का सरकारी खर्चे पर समुचित इलाज कराए जाने के निर्देश दिए हैं.
इससे पहले दिन उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि मृतक के परिवार को मुख्यमंत्री कोष से आर्थिक सहायता दी जाएगी. फडणवीस ने कहा कि राज्य सरकार घटना में सभी घायलों का पूरा खर्च वहन करेगी. उन्होंने अकोला के पारस में हुई घटना गंभीर और दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. फडणवीस ने कहा कि उन्होंने घटना की जांच के आदेश दिए हैं.
आपको बता दें कि महाराष्ट्र के अकोला के पारस में रविवार को एक पुरान पेड़ के टिन शेड पर गिरने से सात लोगों की मौत हो गई, जबकि 37 घायल बताए जा रहे हैं. अकोला कलेक्टर नीमा अरोड़ा ने बताया कि शेड के नीचे जब एक पुराना पेड़ गिरा उस वक्त 40 से 50 लोग मौजूद थे. हादसे में सात लोगों की मौत हो गई है, 37 लोग घायल हैं. सभी भक्त अकोला जिले के पारस में एक धार्मिक समारोह के लिए एकत्रित हुए थे.