दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मुंबई पुणे एक्सप्रेसवे पर कार की ट्रक से टक्कर, पांच की मौत, चार घायल - mumbai accident news

5 में से 4 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. वहीं, गंभीर रूप से घायल एक शख्स की रास्ते में मृत्यु हो गई.

One car collided with another on Mumbai Pune Expressway
मुंबई पुणे एक्सप्रेसवे पर एक कार ने दूसरी को मारी टक्कर

By

Published : Nov 18, 2022, 8:45 AM IST

Updated : Nov 18, 2022, 11:52 AM IST

मुंबई:महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में खोपोली के पास मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर एक कार ने पीछे से ट्रक को टक्कर मार दी जिससे पांच लोगों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए. पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि दुर्घटना ढेकू गांव के पास बृहस्पतिवार को करीब आधी रात हो हुई.

खोपोली थाने के एक अधिकारी ने कहा, कार पुणे से मुंबई जा रही थी जब उसने 12 बजे के आसपास ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी. कार में नौ लोग सवार थे. चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया. उन्होंने कहा कि दुर्घटना में जान गंवाने वाली सभी पुरुष हैं, जबकि चार घायलों में एक महिला भी शामिल है.

पुलिस ने कहा कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि कार के चालक ने नियंत्रण खो दिया था, जिसके कारण कार ट्रक से टकरा गई. चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है.

पीटीआई-भाषा

Last Updated : Nov 18, 2022, 11:52 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details