नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश में सातवें चरण का मतदान समाप्त हो जाने के बाद सोमवार को मुख्य चुनाव आयुक्त (Chief Election Commissioner) सुशील चंद्रा ने प्रेस ब्रीफिंग कर पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में हुए मतदान के बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि गोवा, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के कई निर्वाचन क्षेत्रों में, महिला मतदाताओं का मतदान पुरुषों से अधिक रहा. वहीं उत्तराखंड में 67.2 फीसद मतदान हुआ, जबकि 62.6 फीसद पुरुषों ने मतदान किया. इसी तरह गोवा में भी 78.19 फीसद पुरुष मतदाताओं के मुकाबले 80.96 फीसद महिलाओं ने वोट डाला.
गोवा, उत्तराखंड और यूपी के निर्वाचन क्षेत्रों में पुरुषों से अधिक महिलाओं ने किया मतदान : मुख्य चुनाव आयुक्त - female voters turned out to be more than males
मुख्य चुनाव आयुक्त (Chief Election Commissioner) सुशील चंद्रा ने प्रेस ब्रीफिंग कर पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में हुए मतदान के बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि गोवा, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के कई निर्वाचन क्षेत्रों में, महिला मतदाताओं का मतदान पुरुषों से अधिक रहा.
मुख्य चुनाव आयुक्त
उन्होंने बताया कि मणिपुर में 88 फीसद पुरुष मतदाताओं के मुकाबले 90 फीसद महिला मतदाताओं ने मतदान किया. वहीं यूपी में छह चरणों में से तीन चरणों में महिला मतदाताओं ने पुरुषों से अधिक मतदान किया. यहां पुरुष मतदाता 51.03 फीसद थे जबकि 62.62 फीसद महिलाओं ने मतदान किया.
ये भी पढ़ें - पांच राज्यों में किसकी होगी जीत, कौन बनेगा मुख्यमंत्री, जानिए सितारों की भविष्यवाणी