दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

गोवा, उत्तराखंड और यूपी के निर्वाचन क्षेत्रों में पुरुषों से अधिक महिलाओं ने किया मतदान : मुख्य चुनाव आयुक्त

मुख्य चुनाव आयुक्त (Chief Election Commissioner) सुशील चंद्रा ने प्रेस ब्रीफिंग कर पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में हुए मतदान के बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि गोवा, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के कई निर्वाचन क्षेत्रों में, महिला मतदाताओं का मतदान पुरुषों से अधिक रहा.

By

Published : Mar 7, 2022, 8:54 PM IST

Chief Election Commissioner
मुख्य चुनाव आयुक्त

नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश में सातवें चरण का मतदान समाप्त हो जाने के बाद सोमवार को मुख्य चुनाव आयुक्त (Chief Election Commissioner) सुशील चंद्रा ने प्रेस ब्रीफिंग कर पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में हुए मतदान के बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि गोवा, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के कई निर्वाचन क्षेत्रों में, महिला मतदाताओं का मतदान पुरुषों से अधिक रहा. वहीं उत्तराखंड में 67.2 फीसद मतदान हुआ, जबकि 62.6 फीसद पुरुषों ने मतदान किया. इसी तरह गोवा में भी 78.19 फीसद पुरुष मतदाताओं के मुकाबले 80.96 फीसद महिलाओं ने वोट डाला.

उन्होंने बताया कि मणिपुर में 88 फीसद पुरुष मतदाताओं के मुकाबले 90 फीसद महिला मतदाताओं ने मतदान किया. वहीं यूपी में छह चरणों में से तीन चरणों में महिला मतदाताओं ने पुरुषों से अधिक मतदान किया. यहां पुरुष मतदाता 51.03 फीसद थे जबकि 62.62 फीसद महिलाओं ने मतदान किया.

ये भी पढ़ें - पांच राज्यों में किसकी होगी जीत, कौन बनेगा मुख्यमंत्री, जानिए सितारों की भविष्यवाणी

ABOUT THE AUTHOR

...view details